Haridwar News: हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) (Bhartiya Kisan Union Ambavata) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता (Chaudhary Rishi Pal Ambawata) ने इस अधिवेशन किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे बीच में जो किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं वो सब एक होकर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करें.


जुर्म करने वालों को कोर्ट दे सजा – चौधरी ऋषि पाल


वहीं बुलडोजर पर बोलते हुए उन्होंने चौधरी ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि, हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलना रुके और जुर्म करने वाले वो चाहे किसान हो या फिर और आदमी उसे सजा कोर्ट दे ना की बुलडोजर बाबा बुलडोजर चलाएं. साथ ही ये भी कहा कि, अभी तक हमारा जो आंदोलन चला है एमएसपी को लेकर उस पर अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है. ऐसे में हम संगठन मजबूत करने में लगे हुए हैं और उसी को लेकर आज यहां सब इकट्ठे हुए हैं.


UP: जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा में पुलिस का कड़ा एक्शन, अबतक 227 लोग गिरफ्तार


किसानों ने कुर्बानी दी लेकिन हालात नहीं बदले - भड़ाना


इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा हर साल ये राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में होता है और ये अधिवेशन पंचायत में किसानों के हित में फैसले करते हैं. उन्होंने कहा कि, अब एक बार फिर किसानों को एकजुट होकर अपनी बात सभी के सामने रखनी चाहिए. क्योंकि बड़ी-बड़ी कुर्बानियां देने के बाद भी देश के हालात नहीं बदले. जिन किसानों पर बुलडोजर चला गए या गाड़ियां चढ़ाकर मार दिया गया. वहां आजतक कोई केस रजिस्टर्ड नहीं हुए और जो केस रजिस्टर्ड हुए उनके गवाहों के साथ भी घटनाएं घट रही है, उनको मारा जा रहा है. इसलिए इस तरह के हालातों पर किसान नेता इकट्ठे होकर बात करेंगे. ताकि किसानों के साथ ना कोई नाइंसाफी हो और ना ही उनपर कोई जुल्म हो.


Kanpur Violence: मोहम्मद इश्तियाक के घर पर चला बुलडोजर, अब हयात जफर के साथ रिश्तों की हो रही जांच