Google CEO Sundar Pichai: विश्व की दिग्गज टेक कंपनी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित घर (Google CEO Sundar Pichai) बिक गया है. सुंदर पिचाई का इस घर में बचपन बीता है और यह उनका पुश्तैनी घर था. इस घर का सौदा कितने में हुआ है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसे तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर सी मणिकंदन (C Manikandan) ने खरीदा है.


चेन्नई में स्थित है यह घर


गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का यह घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है. इस घर को खरीदने के बाद द हिंदू से बात करते हुए एक्टर सी मणिकंदन ने कहा कि सुंदर पिचाई ने हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. इस घर में रहकर उन्होंने जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है. ऐसे में इस घर को खरीद कर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. गौरतलब है कि यह घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है. मणिकंदन ने यह भी जानकारी दी कि इस घर को खरीदने के लिए उन्होंने पूरे चार महीने का इंतजार किया है. घर के दस्तावेज सौंपते वक्त सुंदर पिचाई के पिता रघुनाथ पिचाई बहुत भावुक हो गए थे.


सुंदर पिचाई के पिता ने किया घंटों का इंतजार


सी मणिकंदन ने बताया कि सुंदर पिचाई के पिता ने घर के दस्तावेज देने से पहले घर का पूरा टैक्स जमा कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बेहद विनम्र व्यक्ति है, घर के दस्तावेज ट्रांसफर करने के लिए उन्होंने घंटों का इंतजार किया. इतनी बड़ी शख्सियत होने के बावजूद भी उन्होंने अपने बेटे के पद का कहीं इस्तेमाल नहीं किया है और पूरी प्रक्रिया करने के बाद ही वहां से गए. मणिकंदन एक्टर के साथ ही एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं जो इस मकान की जगह एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनवाने वाले हैं. यह काम अगले 1.5 से 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा.


सुंदर पिचाई की कितनी है सालाना सैलरी


विश्व की दिग्गज सर्च इंजन गूगल के साथ-साथ सुंदर पिचाई अल्फाबेट इंक के भी सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह कुल 10,810 करोड़ रुपये के मालिक हैं. गूगल की तरफ से उन्हें हर साल 1880 करोड़ रुपये का पैकेज मिल रहा है. कंपनी की तरफ से उन्हें 15 करोड़ रुपये बेस सैलरी के रूप में मिल रहे हैं. वहीं 1865 करोड़ रुपये का शेयर उन्हें दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Vasa Denticity IPO: अगले हफ्ते इस डेंटल कंपनी का खुलेगा IPO, पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें