Vasa Denticity IPO: अगर आप इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO News) में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. डेंटल कंपनी Vasa Denticity आपके लिए कमाई का एक शानदार मौका लेकर आई है. अगले हफ्ते डेंटल सामान बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ (IPO News) आने वाला है. यह आईपीओ 23 मई, 2023 यानी मंगलवार के दिन खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 54.07 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में अगर आप भी इसमें पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में कुछ अहम जानकारी प्राप्त कर लें.


जानें आईपीओ से जुड़े अहम डिटेल्स-


वासा डेंटिसिटी ने इस आईपीओ ( Vasa Denticity IPO) का प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. अगर रिटेल निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए लॉट में अप्लाई करना होगा. ऐसे में निवेशकों को इस आईपीओ में आपको कम से कम 1.28 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ में आप 23 से 25 मई तक निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयर का अलॉटमेंट 30 मई तक संभव है. कंपनी के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 2 जून, 2023 को होगी.


ग्रे मार्केट में क्या है हाल?


गौरतलब है कि ग्रे मार्केट में Vasa Denticity के आईपीओ का क्रेज बढ़ रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये तक हो सकता है. ऐसे में इस शेयर की लिस्टिंग 168 रुपये पर हो सकती है. वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में डेंटल हेल्थ को लेकर तेजी से जागरूकता बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले समय में डेंटल कंपनी के बिजनेस में बेहतर अवसर हैं. ऐसे में इस आईपीओ में पैसे लगाने पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है.


(Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


Shark Tank: कान्स के रेड कार्पेट पर दिखे शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता, अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड