Honda Elevate vs Hyundai Creta: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. इसमें हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक़ समेत अन्य कई कारें शामिल हैं. जल्द ही सिट्रोएन भी अपनी C3 एयरक्रॉस एसयूवी को इस सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है. इसके बाद होंडा एलिवेट भी बाजार में जल्द आने वाली है.


कब होगी पेश


होंडा एलिवेट 6 जून को पेश होने वाली है. इसकी बुकिंग बाद में शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने के लिए इंतजार करना चाहिए, या अन्य कोई एसयूवी खरीद लेनी चाहिए. होंडा एलिवेट के लिए इंतजार करने का कारण इसका नया डिजाइन हो सकता है और यदि आप अपनी सवारी को सबसे अलग दिखाना पसंद करते हैं तो होंडा एलिवेट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. ADAS की पेशकश करने वाली होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर के बाद दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी. इसमें होंडा सिटी वाला कैमरा-आधारित ADAS प्लेटफॉर्म मिल सकता है. होंडा सेंसिंग सूट में कॉलिशन मेटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, लो-स्पीड फॉलो के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम देखने को मिलेगा. 


प्रीमियम इंटीरियर


होंडा एलिवेट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसी सुविधाओं के साथ प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा.  


मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन 


होंडा एलिवेट 5वीं-जनरेशन होंडा सिटी सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें इसी सेडान वाले पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे. जिसमें  1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 PS और 145 Nm) आउटपुट मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट  1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सिंक्रोनस परमानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. होंडा एलिवेट को केवल पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, इसमें  कोई टर्बो पेट्रोल या डीजल का विकल्प नहीं मिलेगा. इसकी तुलना में अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे क्रेटा और सेल्टोस में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं. दोनों में ही  1.5-लीटर डीजल यूनिट मिलता है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ नहीं है, जो क्रेटा के साथ उपलब्ध है. किआ सेल्टोस भी जल्द ही एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी. हालांकि, यह संभव है कि एलिवेट को भविष्य में सेल्टोस की तरह ही पैनोरमिक सनरूफ मिल जाए.


यह भी पढ़ें :- अगले साल आएगी सिट्रोएन C3X क्रॉसओवर सेडान, होंडा सिटी से होगा मुकाबला 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI