Multibagger Stock List 2023: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेसट करते हैं तो निश्चित ही आपने भी मल्टीबैगर शेयरों की खोज की होगी. संभव है इसके लिए आपने दिग्गज इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो को भी छाना हो. आज हम आपका काम आसान करने जा रहे हैं और एक ऐसे स्टॉक की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने पिछले 3 साल के दौरान दो, चार, दस गुणा नहीं बल्कि 85 गुणा रिटर्न दिया है.


आशीष कचौलिया को भरोसा


यह स्टॉक है कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की खुदरा बिक्री स्टोर चलाने वाली कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड का. यह शेयर मशहूर इन्वेस्टर आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है. यह शेयर नवंबर 2022 से भले ही मंद चल रहा हो, लेकिन कचौलिया का भरोसा इसके ऊपर बना हुआ है. हो भी क्यों न... महज 3 साल में भला 8,400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न कहां मिल पाता है.


अभी इतना है एक शेयर का भाव


आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर (Aditya Vision Ltd Share Price) का भाव अभी 1,470 रुपये से कुछ ज्यादा है. सोमवार को यह शेयर बीएसई पर लगभग मामूली 0.03 फीसदी गिरकर 1,471 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि बीते 5 दिनों के दौरान इस शेयर का भाव 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.


हाल के दिनों में आई गिरावट


आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों के भाव में पिछले एक महीने के दौरान करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं पिछले छह महीने के दौरान यह करीब 7.5 फीसदी कमजोर हुआ है. यह साल भी इसके लिए कुछ खास नहीं रहा है और इस दौरान 4.30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस तरह देखें तो शॉर्ट टर्म में इस शेयर ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.


ऐसे बना मल्टीबैगर स्टॉक


पिछले एक साल में इस शेयर ने 78 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 3 साल के दौरान इसका रिटर्न तो हैरान करने वाला है. इस दौरान आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों के भाव में 8,400 फीसदी से भी ज्यादा की जबरदस्त रैली आई है. करीब तीन साल पहले इसके एक शेयर का भाव महज 17 रुपये हुआ था, जो अभी 1,470 रुपये से भी ज्यादा है.


हैरान करने वाला ये रिटर्न


इस शेयर के रिटर्न की बात करें तो इसमें एक महीने लगा गए 1 लाख रुपये की वैल्यू अभी कम होकर 95 हजार रुपये रह गई होती. कोई इन्वेस्टर इस शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख लगाता तो अभी उसके पास 93 हजार रुपये होते. वहीं साल भर पहले लगाए गए 1 लाख रुपये बढ़कर 1.75 लाख रुपये हो जाते. इसी तरह 2 साल पहले का 1 लाख अभी 6 लाख रुपये हो जाता. वहीं अगर किसी ने 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 85 लाख रुपये से भी ज्यादा होती.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: अनिल अग्रवाल की वेदांता ने 14 महीने में चुकाए 3 अरब डॉलर, अब इतना कर्ज बाकी