Vedanta Total Debt: धातु एवं खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता रिसॉर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Ltd) ने गहराते कर्ज संकट के बीच अब 1 बिलियन डॉलर का भुगतान (Vedanta Debt Repayment) किया है. इसके साथ ही कंपनी के ऊपर कुल कर्ज अब 1 बिलियन डॉलर और कम हो गया है. कंपनी ने कहा है कि उसने अप्रैल 2023 में बकाया सभी कर्जों व बॉन्डों का भुगतान कर दिया है.


14 महीने में इतना टारगेट अचीव


अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने सोमवार को बताया कि उसने अपने कुल कर्ज में एक अरब डॉलर की कटौती करने के लिए अपने सभी परिपक्व हो रहे कर्ज और बॉन्ड का भुगतान कर दिया है. फरवरी, 2022 में कर्ज चुकाने में तेजी लाने की घोषणा के बाद से कंपनी अपने कर्ज में तीन अरब डॉलर की कमी ला चुकी है. कंपनी की योजना तीन साल में 4 अरब डॉलर का कर्ज कम करने की है. इसमें से 3 अरब डॉलर के कर्ज अब तक चुकाए जा चुके हैं. इस तरह वेदांता ने कर्ज चुकाने का अपना 75 फीसदी टारगेट महज 14 महीने में हासिल कर लिया है.


पिछले सप्ताह जुटाए इतने फंड


वेदांता लिमिटेड लंदन मुख्यालय वाली वेदांता रिसॉर्सेज लिमिटेड की भारतीय अनुषंगी है. वेदांता लिमिटेड ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को बताया था कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के कुछ शेयरों को बंधक रखकर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. कंपनी कर्ज के बोझ को कम करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है और फंड जुटा रही है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी का 91.35 फीसदी हिस्सा अब गिरवी है. वहीं वेदांता लिमिटेड में प्रवर्तकों की पूरी हिस्सेदारी पहले से ही गिरवी है.


जून तक अब इतना बकाया


रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने मार्च में बताया था कि वेदांता रिसॉर्सेज लिमिटेड को जून के अंत तक कर्ज की किस्तों के रूप में करीब 1.7 बिलियन डॉलर यानी 13,885 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. कर्ज के उच्च स्तर को देखते हुए मार्च में क्रिसिल ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड (Vedanta Rating Downgrade) कर दिया था. चूंकि अब वेदांता ने इस महीने 1 बिलियन डॉलर चुका दिए हैं, तो अब उसे जून तक 70 मिलियन डॉलर का और भुगतान करना है.


तेजी से कम हुआ है कुल कर्ज


वेदांता के ऊपर कुल कर्ज मार्च 2023 में 7.8 बिलियन डॉलर था, जो अब कम होकर 24 अप्रैल 2023 को 6.8 बिलियन डॉलर रह गया है. करीब साल पहले यानी मार्च 2022 में वेदांता के ऊपर कुल बकाया 9.7 बिलियन डॉलर था. कंपनी ने बीते 14 महीने के दौरान तेजी से कर्ज के बोझ को कम किया है. कंपनी को यकीन है कि आने वाले दिनों में भी कर्ज चुकाने के मामले में तेजी बनी रहने वाली है. कंपनी को इस बात का भरोसा है कि वह कर्ज चुकाने के लिए फंड अरेंज कर लेगी.


ये भी पढ़ें: बढ़ गईं ई-श्रम पोर्टल की सुविधाएं, असंगठित क्षेत्र के कामगारों को अब मिलेंगे ये फायदे