Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) की गिरावट का जो सिलसिला पिछले सप्ताह शुरू हुआ, वह अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस सप्ताह के पहले ही दिन के कारोबार में अडानी समूह के कई शेयरों को अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ गया. यह गिरावट तब आई है, जब अडानी समूह के द्वारा फॉरेन करेंसी बॉन्ड के समय से पहले भुगतान की खबरों से तेजी लौटने की उम्मीद की जा रही थी.

सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी समूह के 10 शेयरों में से 5 शेयरों के भाव में ठीक-ठाक गिरावट आई, जबकि एक शेयर का भाव लगभग पुराने स्तर पर स्थिर रहा. वहीं समूह के चार शेयरों के भाव में कुछ-कुछ तेजी देखने को मिली.

इन्हें हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन (Adani Green) को हुआ. इसके भाव में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) के भाव में भी 3-3 फीसदी के करीब की गिरावट दर्ज की गई. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) को भी 1 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का भाव लगभग स्थिर रहा.

बढ़े इन 4 शेयरों के भाव

दूसरी ओर अडानी समूह के 4 शेयर आज बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के भाव में करीब 2 फीसदी की तेजी आई. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) में करीब 1-1 फीसदी की तेजी देखी गई. अडानी पावर (Adani Power) भी बढ़त के साथ बंद हुआ.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 179.00 -2.93
अडानी एंटरप्राइजेज 1802.00 -0.02
अडानी ग्रीन 887.05 -3.16
अडानी पोर्ट्स 670.95 1.38
अडानी पावर 200.80 0.78
अडानी ट्रांसमिशन 968.50 -2.66
अडानी विल्मर 399.55 -1.15
अडानी टोटल गैस 891.15 -2.91
एसीसी 1739.80 1.33
अंबुजा सीमेंट 381.70 1.92

पिछले सप्ताह आई ऐसी गिरावट

अडानी समूह के शेयर पिछले सप्ताह से ही गिरावट की चपेट में हैं. करीब 2 महीने बाद किसी सप्ताह के दौरान अडानी समूह के शेयरों को इस तरह का नुकसान उठाना पड़ा था. सिर्फ एक सत्र को छोड़ बाकी सभी दिन के कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातर शेयर घाटे में रहे थे. फरवरी में अडानी समूह के शेयरों में रैली लौटने के बाद इसके शेयरों के भाव कमोबेश हर रोज बढ़ ही रहे थे.

तेजी से कर्ज चुका रहा समूह

अडानी समूह अपने निवेशकों व कर्जदारों की चिंताएं दूर करने के लिए तेजी से कर्ज चुका रहा है. इस सिलसिले में सरप्लस कैश और आंतरिक खातों की रकम का इस्तेमाल बॉन्ड को खरीदने में करने की योजना पर काम चल रहा है. इसकी शुरुआत अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) के 650 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को खरीदने से होगी. अडानी समूह अपनी अन्य कंपनियों के बॉन्ड का भी मूल्यांकन कर रहा है और इसके बाद उन्हें भी खरीदा जा सकता है.

बदल सकती है शेयरों की चाल

इससे पहले अडानी समूह ने मार्च तिमाही के दौरान 3 बिलियन डॉलर के बॉन्ड के बकाये को चुकाया था. समूह ने जीक्यूजी पार्टनर्स से इक्विटी फंडिंग के रूप में मिले 1.88 बिलियन डॉलर और प्रवर्तक समूहों की अतिरिक्त 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग का इस्तेमाल बॉन्ड का भुगतान करने में किया था. बाजार के जानकारों क कहना है कि अडानी समूह की यह बदली रणनीति भविष्य में उसके शेयरों को काफी फायदा पहुंचा सकती है.

ये भी पढ़ें: अडानी समूह करने वाला है 650 मिलियन डॉलर के बॉन्ड्स का भुगतान, यहां होगा फायदा