Closing Bell 14 Dec: मामूली बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्‍स और निफ्टी, सब की निगाहें US FED के फैसले पर

Stock Market Today: सेंसेक्‍स और निफ्टी बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

ABP Live Last Updated: 14 Dec 2022 04:52 PM
सेंसेक्‍स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हुए बंद

बुधवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी हल्‍की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्‍स 144.61 अंकों की बढ़त के साथ 62,667.91 और निफ्टी 52.30 अंकों की तेजी के साथ 18660.30 पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले पर सब की निगाहें हैं. इसीलिए, निवेशक भी सतर्क नजर आए और उन्‍होंने मेटल और रियल्‍टी सेक्‍टर के चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाया.

बीएसई रियल्‍टी इंडेक्‍स में 1.78 फीसदी की तेजी

BSE Realty Index में 1.78 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. यह 63 अंकों की बढ़त के साथ 3615.78 पर कारोबार कर रहा है. इस सूचकांक में शामिल सभी स्‍टॉक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं लेकिन सबसे अधिक तेजी फिनीक्‍स लिमिटेड, इंडियाबुल्‍स रियल स्‍टेट और डीएलएफ में देखी जा रही है. 

सेंसेक्‍स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी 18650 के पार

सेंसेक्‍स 250 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 18650 के पार है. आईटी इंडेक्‍स में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी है और INDIA VIX में 2 प्रतिशत की गिरावट है. जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है उनमें ओएनजीसी (2.49 प्रतिशत), एनटीपीसी (2.39 प्रतिशत),  आयशर मोटर्स (1.94 प्रतिशत और पावर ग्रिड (1.87 प्रतिशत) शामिल हैं.


 

Sula Vineyards IPO में आवेदन का आज आखिरी दिन

Sula Vineyards IPO में निवेशकों के लिए आवेदन का आखिरी दिन है. अब तक आईपीओ 0.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

BSE Metal इंडेक्‍स में 164 अंकों की तेजी

S&P BSE Metal इंडेक्‍स 164 अंकों की तेजी के साथ करोबार करता दिख रहा है. हिंडाल्‍को के शेयरों में सबसे अधिक 2.02 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह 467.15 रुपये पर कारोबार रहा है.

आईटी स्टॉक्स में तेजी

आईटी शेयरों में तेजी देखी जा रही है. विप्रो 1.23 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.88 फीसदी, एचसीएल टेक 0.69 और टीसीएस 0.68 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इंफोसिस भी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

शानदार तेजी के साथ खुले भारतीय बाजार

बीएसई सेंसेक्स 186 अंकों की तेजी केसाथ 62719 पर खुला है. तो निफ्टी में 51 अंकों की तेजी के साथ 18659 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी 44000 के पार खुला है. आईटी स्टॉक्स में तेजी के चलते बैंक निफ्टी भई तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

HDFC-HDFC Bank के विलय को मंजूरी!

स्टॉक एक्सचेंज बीएसई-एनएसई ने HDFC-HDFC Bank के विलय को मंजूरी दे दी है. 

प्री-ओपनिंग ट्रेड में बैंक निफ्टी 44000 के पार

प्री-ओपनिंग ट्रेड में बाजार तेजी के साथ सेटल हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 152 अंकों की तेजी के साथ 62,685 अंक तो निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ 18,671 अंकों पर सेटल हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 44000 पर सेटल हुआ है. 

बैकग्राउंड

Stock Market Today Live: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज भी अच्छे संकेत हैं. ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है. एसजीएक्स निफ्टी 109 अंकों की तेजी के साथ 18,810 पर ट्रेड कर रहा है. 


ग्लोबल मार्केट में तेजी


अमेरिका में नवंबर महीने के लिए जो महंगाई दर में गिरावट आई जिसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस 103 अंकों (0.30 फीसदी) की तेजी के साथ तो नैसडैक 113 अंकों (1.01 फीसदी) की तेजी के साथ बंद हुआ है. इन संकेतों के चलते एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी है. Nikkei 0.67 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.38 फीसदी, कोस्पी 0.79 फीसदी, सेट कॉम्पोजिट 0.17 फीसदी, जर्काता 0.34 फीसदी, ताईवान 1.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं शंघाई 1.46 फीसदी  हैंगसेंग 0.08 फीसदी का शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


घरेलू - विदेशी निवेशकों की खरीदारी


मंगलवार 13 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से जबरदस्त खऱीदारी देखी गई. विदेशी निवेशकों ने 620 करोड़ रुपये के शेयर्स की खरीदारी की है. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 36.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें हैं. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बीते पांच ट्रेडिंग सेशन से लगातार बाजार में खरीदारी की है. 


इन शेयरों पर नजर


पेटीएम के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये शेयर बायबैक की मंजूरी दे दी है. जिसके चलते शेयर में हरकत देखी जा सकती है. यस बैंक में विदेशी निवेशकों के सदस्य की नियुक्ति को मंजूरी के बाद यस बैंक के शेयर पर भी नजर रहेगी. अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, टीवीएस मोटर्स के शेयर खबरों में है. 


कच्चे तेल में उछाल


कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है. अमेरिका में नवंबर महीने में महंगाई दर में गिरावट के बाद निवेशक रिस्क वाले एसेट्स में निवेश कर रहे हैं जिसके चलते कच्चे तेल में तेजी आई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.