Stock Market Today: आज दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. आज बाजार में आखिरी घंटों में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 112.16 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60,433.45 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE NIfty) 24.30 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 18,044.25 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


बैंक निफ्टी में भी मामूली गिरावट
बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी आज मामूली गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद ये इंडेक्स 33 अंक फिसलकर 39404 के लेवल पर बंद हुआ है. 


इन 16 शेयर्स में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में 16 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 14 स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज HDFC Bank के शेयर्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे हैं. HDFC Bank 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 1571 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


इन शेयर्स में भी रही गिरावट
इसके अलावा HDFC, Maurti, Bajaj Finance, NTPC, Kotak Bank, Titan, Power Grid, ITC, HCL Tech, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एचयूएल के स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 


तेजी वाले शेयर्स 
टॉप गेनर्स स्टॉक्स की बात करें तो आज एमएंडएम के शेयर्स 3.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा एसबीआई, एलटी, ICICI Bank, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, सन फार्मा और टीसीएस के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. 


मेटस, बैंकिग और एफएमसीजी सेक्टर फिसले
सेक्योरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर में गिरावट रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर में बिकवाली रही.


यह भी पढ़ें: 
RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस


Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख