RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने सोमवार को महाराष्ट्र स्थित बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक (babaji date mahila urban bank), यवतमाल पर कई अंकुश लगाए हैं. इनमें ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये की निकासी की सीमा भी शामिल है. केंद्रीय बैंक ने सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति के बिगड़ने के बीच यह कदम उठाया है.


8 नवंबर को लगाए हैं प्रतिबंध
आपको बता दें रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत प्रतिबंध आठ नवंबर, 2021 को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेंगे और समीक्षा के अधीन हैं.


नहीं दे पाएगा लोन और एडवांस
यवतमाल का यह सहकारी बैंक अब रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना कोई भुगतान नहीं कर सकता और ना ही कोई लोन या एडवांस दे सकता है.


संपत्तियों को बेचने का भी नहीं होगा अधिकार
इसके अलावा रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना बैंक कोई भुगतान नहीं कर सकेगा, किसी तरह की व्यवस्था में शामिल नहीं होगा और ना ही अपनी संपत्तियों को बेच या स्थानांतरित कर सकेगा.


चालू खाताधारक निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये
बयान में कहा गया है, ‘‘बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए सभी बचत बैंक या चालू खाता या अन्य खाताधारक अपने खातों से 5,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे.’’


यह भी पढ़ें:
अगर आपकी खो गया है ड्राइविंग लाइसेंस, तो घर बैठे मिल जाएगा नया DL, बस फॉलो करें ये प्रोसेस


IPO: कल ओपन हो रहा Sapphire Foods का आईपीओ, निवेश करें सिर्फ 14160 रुपये, मिलेगा बंपर फायदा