Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज बढ़त के हरे निशान में तो हुई है लेकिन गुरुवार को देखी गई भारी गिरावट से उबरने में बाजार को बेहद मेहनत करनी पड़ रही है. बैंक निफ्टी खुला तो 67 अंकों की तेजी के साथ था लेकिन ये ओपनिंग के तुरंत बाद लाल निशान में फिसल गया था. 


सुबह 10 बजे बाजार का हाल क्या है


सुबह 10 बजे शेयर बाजार में कुछ रिकवरी आई है और निफ्टी 151 अंक चढ़कर 22,109 के लेवल पर आ गया है. सेंसेक्स में 510 अंकों के उछाल के बाद 72913 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है. 


सेक्टरवार क्या है अपडेट


इस समय तक आईटी, पीएसयू बैंक और रियलटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 1.42 फीसदी का उछाल एफएमसीजी शेयरों में देखा जा रहा है जबकि फार्मा शेयर 1.11 फीसदी ऊपर हैं. हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.96 फीसदी की उछाल है तो मेटल सेक्टर में 0.75 फीसदी मजबूती है.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 71.28 अंक चढ़कर 72,475 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 33.45 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 21,990 पर ओपन हुआ है.


बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आईटीसी का शेयर 2.13 फीसदी की उछाल के साथ है और सन फार्मा 1.75 फीसदी ऊपर है. जेएसडब्ल्यू स्टील 1.84 फीसदी और एनटीपीसी 1.37 फीसदी चढ़े हैं और नेस्ले भी टॉप गेनर है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


एनएसई निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 8 शेयरों में गिरावट आई है. आज निफ्टी ने 21950 तक का निचला स्तर और 22,076 का ऊपरी स्तर अभी तक के ट्रेड में बना लिया है. इसके टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 2.78 फीसदी ऊपर है और आईटीसी 2 फीसदी चढ़ा है. हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.64 और एशियन पेंट्स का शेयर 1.62 फीसदी ऊपर है जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील भी 1.62 फीसदी ही मजबूत है.


ये भी पढ़ें


Akshay Tritiya: आज अक्षय तृतीया पर घर बैठे करें सोने-चांदी की शुभ खरीदारी, ये कंपनियां दे रहीं मौका