अगर आपको एडवेंचर और थ्रिल पसंद है, तो कुछ खास जगहें हैं जो आपको जरूर अनुभव करनी चाहिए. इन जगहों पर जाकर आपको जिंदगी भर के लिए यादगार पल मिलेंगे, जैसे कि फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में दिखाए गए हैं. चाहे आप पहाड़ों पर ट्रेकिंग करना चाहें, समुद्र में गोता लगाना पसंद करें, भारत के कोने-कोने में आपके लिए कुछ न कुछ खास है. आइए, जानते हैं उन चुनिंदा जगहों के बारे में जो जहां आप एडवेंचर कर सकते हैं.
लेह-लद्दाखलेह-लद्दाख बाइक से जाना हर एडवेंचर प्रेमी का सपना होता है.वहां की खूबसूरती और चुनौतीपूर्ण रास्ते अलग अनुभव देते हैं. यह यात्रा आपको पहाड़ों की सुंदरता और वादियों के बीच से गुजरने का मौका देती है. इस यात्रा में आपको नई ऊर्जा मिलेगी और ये खूबसूरत यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी. यह सफर न केवल आपको ताज़गी देगा, बल्कि आपको जीवन भर के लिए यादगार पल भी देगा.
रिषिकेशअगर आपको पानी में मजा लेना पसंद है, तो रिषिकेश में रिवर राफ्टिंग करना न भूलें. यहां गंगा की तेज धारा में राफ्टिंग करना बहुत रोमांचक होता है. इसके अलावा, रिषिकेश में 'जम्पिन हाइट्स' नाम की जगह पर आप बंजी जम्पिंग भी कर सकते हैं, जो भारत में सबसे ऊंची बंजी जम्पिंग में से एक है. यहां से आप 83 मीटर की ऊंचाई से कूद सकते हैं, जो कि बहुत ही थ्रिलिंग होता है. मनालीमनाली पहाड़ों में ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए एक बहुत अच्छी जगह है. यहां की हरी-भरी घाटियां और खुला नीला आसमान आपको ताजगी और नई ऊर्जा से भर देते हैं. यह जगह नए अनुभवों के लिए और खूबसूरत नजारे देखने के लिए बेहतरीन है. बीर बिलिंगअगर आपको पैराग्लाइडिंग करनी है, तो बीर बिलिंग चले आइए. यहां से आप हवा में उड़ते हुए पूरी घाटी को देख सकते हैं. नीचे का नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आप इसे कभी भूल नहीं पाएंगे. यहां का दृश्य देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. अंडमान द्वीपअगर आप समुद्र के नीचे की दुनिया को देखना चाहते हैं, तो अंडमान जाकर स्कूबा डाइविंग करना बहुत अच्छा रहेगा. अंडमान का साफ नीला पानी और वहां की रंग-बिरंगी मछलियां और कोरल (मूंगा) बहुत सुंदर होते हैं. जब आप पानी के अंदर जाते हैं, तो आपको वहां की खूबसूरती देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप किसी और ही दुनिया में हैं. यहां के समुद्र में डाइविंग करते हुए आप बहुत से अलग-अलग प्रकार के समुद्री जीव देख सकते हैं, जो आपको बहुत अच्छा लगेगा. यह अनुभव न केवल रोमांचक होगा बल्कि यादगार भी होगा.
यह भी पढ़ें: Mother's Day Special: मां तो ताउम्र रखती है बच्चों का ख्याल, लेकिन आप कैसे थामें उनका हाथ?