Akshay Tritiya: आज देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन को भारत में अत्यंत शुभ माना जाता है और कोई भी शुभ कार्य या खरीदारी करने के लिए ये काफी सटीक दिन माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य या खरीदारी अक्षय रहती है यानी उसका क्षय नहीं होता. देश में इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करना, नई गाड़ी घर लाना, गृह प्रवेश जैसे कार्य खूब होते हैं.


घर बैठे-बैठे भी सोने-चांदी की करें खरीदारी


अगर आप समय की कमी के कारण आज अक्षय तृतीया के दिन बाजार नहीं जा पा रहे हैं और अपने पसंदीदा सामान को लाने में असफल समझ रहे हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. आज अक्षय तृतीया के दिन आप घर बैठे-बैठे भी सोने-चांदी के सिक्कों या गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी कर सकते हैं. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट, बिग बास्केट और जेप्टो ने 9 नई को घोषणा की है कि वो अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को सोने और चांदी के सिक्कों की होम डिलीवरी भी करेंगे. 


ब्लिंकिट के सीईओ ने किया ऐलान


ब्लिंकिट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अलबिंदर ढींडसा ने कहा, "कल अक्षय तृतीया मना रहे सभी लोगों को पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं. आप 10 मिनट में प्रामाणिक सोने और चांदी के सिक्के, पूजा की जरूरतें, देवता की तस्वीरें, ताजे फूल और बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं." उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया. बता दें कि ब्लिंकिट का स्वामित्व जोमैटो के पास है.






स्विगी इंस्टामार्ट का अक्षय तृतीया पर प्लान


इसके अलावा भारत के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने 10 मई को ग्राहकों को सीधे स्विगी इंस्टामार्ट पर सोने और चांदी के सिक्के खरीदने के लिए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और मुथूट एक्ज़िम (मुथूट पप्पाचन ग्रुप) के साथ साझेदारी की है.


बिग बास्केट से कर सकते हैं सोने-चांदी की तुरंत खरीदारी


टाटा डिजिटल के स्वामित्व वाला ऑनलाइन सुपरमार्केट बिगबास्केट अपने कस्टमर्स को सोने और चांदी के सिक्के और बार खरीदने का मौका दे रहा है. ये बिगबास्केट नाउ प्लेटफॉर्म के जरिए 10 मिनट के भीतर होम डिलीवर किए जाएंगे. बिगबास्केट ने अक्षय तृतीया के लिए तनिष्क और एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ पार्टनरशिप की है. इन सहयोगों के जरिए वो कस्टमर्स के घर तक सोने-चांदी के प्रोडक्ट पहुंचाएगी.


Zepto की आज के लिए योजना 


क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने इस मौके पर सोने-चांदी के गहने तक होम डिलीवरी देने का फैसला किया है और इसके लिए नेक ज्वैलरी के साथ साझेदारी की है.


ये भी पढ़ें


Paytm Auto: ओला-उबर को टक्कर देने की तैयारी, पेटीएम ने की ऑटो के ट्रायल की शुरुआत