RBI Rules for Credit Card: आजकल लोग कैश की जगह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इससे कैश रखने के झंझट से मुक्ति तो मिलता है. इसके साथ ही कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स और कैशबैक (Cashback and Discount Offers) की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड लोगों को शॉपिंग करने पर ईएमआई की सुविधा भी देता है. कई बार लोग शॉपिंग करने के बाद अपने बिल को ईएमआई में कंवर्ट कर देते हैं. इसके बाद वह छोटी-छोटी किस्तों में बिल का पेमेंट (Bill Payment) करते हैं लेकिन, बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिसके बिल को ईएमआई में कंवर्ट नहीं किया जा सकता है.


आप कई तरह के सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, लाइफस्टाइल से जुड़े सामान, इंश्योरेंस कंपनी का बिल, ट्रैवल आदि का खर्च आदि को आसानी से ईएमआई में में बदलकर पेमेंट किया जा सकता है लेकिन, बहुत से ऐसे भी आइटम्स भी हैं जिसके बिल को EMI में नहीं बदला जा सकता है. तो चलिए हम इस बारे में जानते हैं-


सोने-चांदी के बिल को नहीं किया जा सकता है कंवर्ट
आरबीआई (RBI Rules) के नियमों अनुसार देश में सोने की खपत को कंट्रोल करने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए सोना खरीदने पर इसके बिल को एक साथ ही चुकाना होगा. इसमें ईएमआई का ऑप्शन नहीं मिलता है. पहले कई बैंक ईएमआई का ऑप्शन देते थे लेकिन, आरबीआई ने साल 2018 में अपने निर्देश में यह दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है सोना-चांदी और हीरे जैसे आभूषणों की शॉपिंग पर आपको  EMI का लाभ नहीं मिलेगा.  


HDFC क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलती यह सुविधा
आपको बता दें कि 60 दिन के बाद HDFC कार्ड में की गई शॉपिंग के बिल को EMI में कंवर्ट करने की सुविधा नहीं मिलती है. वहीं कुछ केस में बैंक एक महीने के बिल को ईएमआई में कंवर्ट करने की सुविधा नहीं मिलती है. इसके साथ ही फ्यूल बिल और कैश पेमेंट पर भी ईएमआई की सुविधा नहीं मिलती है.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hikes: देश के इस बड़े सरकारी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का किया फैसला! जानें लेटेस्ट रेट्स


Railway Update: स्टेशन निकलने से पहले जरूर जान लें अपनी ट्रेन का स्टेटस, रेलवे ने कुल 148 ट्रेनों को किया कैंसिल