Market Capitlization: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Markt Cap) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 2.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट के बीच भारतीय बाजार भी जबर्दस्त बिकवाली के दबाव में रहे.


सेंसेक्स में बीते हफ्ते 4 फीसदी की गिरावट
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा बड़ी कंपनियों और चुनिंदा मध्यम आकार की कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर करीब चार फीसदी की गिरावट आई. बीते हफ्ते सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 638.60 अंक या 3.49 फीसदी के नुकसान में रहा.


देश की टॉप 10 कंपनियों का हाल
शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन सामूहिक रूप से 2,53,394.63 करोड़ रुपये घट गया. समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 40,974.25 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,76,291.69 करोड़ रुपये पर आ गया.


TCS और Infosys को हुआ नुकसान
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस को सामूहिक रूप 1,09,498.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. टीसीएस की बाजार हैसियत घटकर 14,18,530.72 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस का मूल्यांकन 7,51,144.40 करोड़ रुपये पर आ गया.


बैंकिंग शेयरों ने झेला घाटा
वहीं देश के टॉप बैंको में से HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 29,239.04 करोड़ रुपये नीचे आ गया.
HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,563.15 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,42,876.13 करोड़ रुपये रह गया. SBI की बाजार हैसियत 4,863.91 करोड़ रुपये घटकर 4,48,729.47 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक की 10,811.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,58,699.39 करोड़ रुपये रह गई.


HUL और Bajaj Finance का ऐसा रहा हाल
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,938.77 करोड़ रुपये टूटकर 5,45,622.08 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 27,653.67 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,45,033.13 करोड़ रुपये रह गया. HDFC का मूल्यांकन 22,003.75 करोड़ रुपये घटकर 4,69,422.38 करोड़ रुपये रह गया. टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 14,087.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,81,723.36 करोड़ रुपये रह गया.


बीते हफ्ते ये रहीं देश की टॉप 10 कंपनियां
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


यह भी पढ़ें:


Appointment for Aadhaar: आधार में अपडेट या नया बनवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें, यह है तरीका


काम की बात: एक ID से हर तरह की सरकारी सुविधा का मिल सकेगा लाभ, अगस्त से शुरू होगी ‘Single sign on service’