Samsung India Axis Bank Co-Branded Credit Card: साउथ कोरिया की बड़ी टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank)  के साथ साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर अपने कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल को-ब्रांडेड वीजा क्रेडिट कार्ड लॉन्च (Co-Branded Visa Credit Card) किया है. इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर शॉपिंग करने पर आपको जबरदस्त कैशबैक (Cashback) का लाभ मिलेगा. इस क्रेडिट कार्ड की खास बात ये है कि यह ऑफर ईएमआई ऑफर पर भी वैलिड होगा.


गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में से भारत में क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग अब शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज ज्यादा करते हैं. फेस्टिव सीजन (Festive Season) में कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर (Festive Season Offers) भी देती है. ऐसी ही ऑफर सैमसंग और एक्सिस बैंक ने मिलकर दिया है. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन सैमसंग का प्रोडक्ट खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको सैमसंग और एक्सिस बैंक के इस को-ब्रांडेड वीजा क्रेडिट कार्ड (Samsung-Axis Bank Co Branded Credit Card) के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


मिलेगा 10% तक का डिस्काउंट
सैमसंग और एक्सिस बैंक के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को शॉपिंग करने पर आपको 10% कैशबैक का लाभ मिलेगा. यह लाभ हर सैमसंग प्रोडक्ट की शॉपिंग पर मिलेगा. इसके साथ ही अगर आप कोई प्रोडक्ट ईएमआई पर भी लेते हैं तभी आपको 10% का कैशबैक मिलेगा. इस कार्ड के द्वारा सैमसंग ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाह रहा है क्योंकि भारत सैमसंग का एक बेहद बड़ा मार्केट है. यह टीवी, स्मार्टफोन, एसी, लैपटॉप, फ्रिज, टैबलेट आदि कई तरह के प्रोडक्ट्स बेचता है.


सैमसंग के अधिकारियों ने कहीं यह बात
सैमसंग और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लॉन्चिंग के मौके पर केन कांग ने कहा कि हमें हर दिन अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे उनके जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सैमसंग एक्सिस बैंक वीजा क्रेडिट कार्ड एक बेहद अनोखा और नया विचार है जिसके जरिए हम ग्राहकों के शॉपिंग के अनुभव को बदलना चाहते हैं. वहीं एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि एक्सिस बैंक लोगों की जरूरत का ख्याल रखने वाला बैंक है. एक्सिस बैंक (Axis Bank Credit Card) की यह हमेशा कोशिश रहती हैं कि हम अपने ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें. यह कार्ड टियर-1 के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 के शहरों के ग्राहकों के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होगा.


कार्ड के दो वेरिएंट्स हुए लॉन्च
बता दें कि सैमसंग  और एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड दो तरह से लॉन्च किया गया है. पहला Visa Signature और दूसरा Visa Infinite. सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में आपको एक साल में 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं Visa Infinite क्रेडिट कार्ड वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक एक साल में मिलेगा. वहीं प्रति महीना Visa Signature 2,500 का कैशबैक और Visa Infinite पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक प्रति महीने तक मिल सकता है.


कार्ड के लिए कितना देना होगा शुल्क
सिग्नेचर वेरिएंट के लिए एनुअल चार्ज (Annual Charge)  500 रुपये के साथ टैक्स देना होगा. वहीं इनफिनिट वेरिएंट आपको 5000 रुपये के साथ टैक्स देना होगा. इसके साथ ही दोनों कार्ड पर आपको वेलकम प्वाइंट्स भी मिलेंगे जो 3 लेनदेन के बाद प्राप्त किए जा सकते हैं. सिग्नेचर वेरिएंट कार्ड होल्डर्स को  2500 प्वाइंट्स मिलेगा. वहीं इनफिनिट वैरिएंट पर आपको 30,000 प्वाइंट्स मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में जोरदार गिरावट से क्या सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स


Aadhaar Card Fraud: UIDAI ने आधारकार्ड धारकों के लिए जारी की चेतावनी, फ्रॉड होने पर इन बातों का रखें ध्यान