Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) इन दिनों सुर्खियों में है. आम आदमी के लिए केबीसी (KBC) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपनी किस्मत आजमां सकते हैं. अगर उनके पास ज्ञान है तो वह लखपति और करोड़पति बन सकते हैं. अभी तक कई कंटेस्टेंट अपनी काबिलियत से शो में मोटी रकम जीत चुके हैं. कुछ करोड़पति बनने तक का सफर तय करते हैं और कुछ रिस्क उठाने से पीछे हट जाते हैं.


केबीसी 14 (KBC 14) के बीते एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट आरती बजाज चुग हॉटसीट पर बैठीं. आरती पंजाब ग्रामीण बैंक की एक वरिष्ठ बैंक प्रबंधक हैं. पंजाब के चमकौर साहिब की रहने वाली आरती ने केबीसी में बहुत अच्छा गेम खेला और अपने ज्ञान के बलबूते वह 25 लाख रुपये जीत गईं. हालांकि, वह 50 लाख रुपये जीतने से चूक गईं. उन्होंने इस प्राइज मनी के लिए पूछे गए सवाल पर क्विट कर दिया था.


50 लाख के लिए पूछा गया 14वां सवाल


25 लाख रुपये जीतने के बाद आरती बजाज से बिग बी ने 50 लाख रुपये के लिए 14वां प्रश्न पूछा. सवाल था, “किस अभियान में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की स्मृति में मारवाड़ स्मारक का निर्माण किया गया है?”


ऑप्शन दिए गए थे, A- ऑपरेशन विजय, 1961 , B- ऑपरेशन पोलो, 1948, C- ऑपरेशन स्टीपलचेज, 1971, D- ऑपरेशन मेघदूत, 1984. इसका सही जवाब है- ऑपरेशन विजय, 1961.


आरती बजाज ने क्विट किया गेम


आरती बजाज को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी. ऐसे में उन्होंने रिस्क नहीं लिया और समझदारी के साथ गेम को क्विट कर दिया. वह 50 लाख रुपये तो नहीं जीत पाईं, लेकिन वह 25 लाख रुपये लेकर अपने घर गईं.


यह भी पढ़ें


तृषा कृष्णन के 'I Love You' कहते ही पिघल गए कपिल शर्मा...फिर कॉमेडी किंग ने ऐसा मजेदार जवाब देकर लूट ली महफिल


सफर पर हों...या डिनर पर, कहीं भी...कभी भी बिना टीवी देख सकते हैं Bigg Boss 16, यहां जानें कैसे?