Petrol Diesel Price: आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. रोज सुबह 6 बजे जारी होने वाले पेट्रोल डीजल के दाम के तहत आज इनके रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के दाम से आप जान सकते हैं कि आज गाड़ी की टंकी फुल कराने के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा.

कच्चे तेल के दाम में गिरावटअंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और ये फिलहाल 9 महीने के निचले स्तर पर चल रहा है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे फिसल गया है. आज ब्रेंट क्रूड 84.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. डबल्यूटीआई क्रूड 76.84 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. ब्रेंट का ये 85 डॉलर से नीचे का रेट 14 जनवरी 2022 के बाद सबसे निचला स्तर है. 

जानें सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेटदिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटरचेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटरकोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरमुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर 

जानें इन शहरों के आज के पेट्रोल-डीजल के रेट्सगाजियाबाद-96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटरनोएडा-पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटरलखनऊ-पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

इस तरह चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल रेटअगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें

Aadhaar Card Fraud: UIDAI ने आधारकार्ड धारकों के लिए जारी की चेतावनी, फ्रॉड होने पर इन बातों का रखें ध्यान

Navratri Special Train: रेलवे ने त्यौहारों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, अब घर लौटने में टिकट के लिए नहीं होगी मारामारी, देखें टाइम टेबल