Reliance Industries Demerger Plans:  अगर आपके पोर्टफोलियो में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तो आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. नए वित्त वर्ष में 2 मई 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने लेंडर्स और शेयरहोल्डर्स की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है और इस बैठक में कंपनी फाइनैंशियल सर्विसेज बिजनेस के डिमर्जर पर मुहर लगाई जाएगी. कंपनी अपने फाइनैंशियल सर्विसेज बिजनेस को जियो फाइनैंशियल सर्विसेज ( Jio Financial Services) कंपनी के नाम से डिमर्ज करेगी और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग कराएगी. 


स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है. 21 अक्टूबर, 2022 को कंपनी ने तिमाही नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स तो हर एक रिलायंस के एक शेयर के बदले में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का एक शेयर दिया जाएगा. जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर की बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराई जाएगी.  रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. और फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इवेसंटमेंट लिमिटेड (RSIL) के डीमर्जर के बाद नए नाम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के साथ कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. फिलहाल आरएसआईएल रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है और नॉन डिपाजिट एनबीएफसी ( Non Banking Finance Company) है.  


जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड ( Jio Financial Services Limited) को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस बेहद बुलिश हैं.  Macquarie Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज  देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी बन सकती है. अभी एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक देश की चार बड़ी फाइनैंशियल कंपनियां है.  Macquarie Research के मुताबिक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड में बैलंटशीट विस्तार करने की पूरी क्षमता है. रिपोर्ट में दावा किया था कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज पेमेंट बिजनेस में बड़ा खिलाड़ी बनकर उभर सकता है. जियो फाइनैंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस, पेमेंट, डिजिटल ब्रोकिंग, के साथ एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में उतरेगा जिसके लिए कंपनी के पास रेग्युलेटरी लाइसेंस मौजूद है.


जेपी मार्गन (JP Morgan) ने अपने एक नोट में कहा था कि डिजिटल ( Digital) और रिटेल सेक्टर ( Retail Sector) में रिलायंस की मजबूती का जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को जबरदस्त फायदा मिलेगा. डिजिटल लेंडिंग सर्विसेज के दम पर जियो फाइनैंशियल सर्विसेज दिग्गज फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 


बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 2234.70 रुपये पर क्लोज हुआ है. बाजार में गिरावट के चलते हाल के दिनों में रिलायंस के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.  


ये भी पढ़ें 


US Dollar: डॉलर के वर्चस्व को खत्म कर अमेरिका को सबसे बड़ी चुनौती देने की तैयारी!