Virat Kohli 10th Marksheet: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने के लिए फिर से पूरी तरह तैयार हैं, उन्होंने 30 मार्च को सोशल मीडिया पर अचानक अपनी 10वीं की मार्कशीट की फोटो को शेयर कर सभी को हैरानी में डाल दिया. हालांकि कोहली ने कुछ समय के बाद अपने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया लेकिन उतने समय में उनकी मार्कशीट की फोटो वायरल हो चुकी थी.


क्रिकेट मैदान में अब तक अनगिनत रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके विराट कोहली ने साल 2004 में 10वीं की परीक्षा को पास किया था. 10वीं क्लास में विराट कोहली के अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, गणित में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक हासिल किए थे. कुल मिलाकर कोहली 69 प्रतिशत अंक के साथ पास हुए थे.







विराट कोहली ने मार्कशीट की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा यह कितना अजीब है कि चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम दिखाई देती हैं वो आपके चरित्र में सबसे अधिक होती हैं. कोहली ने अपने इस पोस्ट के जरिए अपने गणित के अंकों की तरफ इशारा किया जिसमें उनके बाकी विषय के मुकाबले सबसे कम अंक हैं.


आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं कोहली


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसको लेकर विराट कोहली ने पहले ही अपने एक बयान से यह साफ कर दिया है कि वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पिछली सीजन के मुकाबले कोहली का इस बार फॉर्म भी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें हाल में ही खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में कोहली का प्रदर्शन बल्ले से बेहतर देखने को मिला था. आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: गुजरात टाइटंस से भिड़ने के लिए अहमदाबाद पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, दिलचस्प लुक में दिखे धोनी