The Total Net Worth Of Suniel Shetty: अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर 22 मार्च को रिलीज हुई 'हंटर' से सुनील शेट्टी ने बहुत ही बेहतरीन वापसी की है. एक्टर की 'हंटर (Hunter)' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस वेबसीरीज (Web Series) में दमदार एक्शन (Action) से एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने वाले सुनील शेट्टी का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के काफी अमीर एक्टर्स (Rich Actors) में लिया जाता है. आइए जानते हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.


सुनील शेट्टी की इनकम
सुनील शेट्टी की प्राइमरी इनकम सोर्स उनकी फिल्में और सीरीज हैं, जिनमें काम करके वो मोटी फीस वसूलते हैं. इसके साथ सुनील शेट्टी का 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस के साथ वो कई 'बार' और 'क्लब' के भी मालिक हैं.


सुनील शेट्टी के एसेट्स
इसके साथ सुनील शेट्टी के कर्नाटक के उडुपी समेत देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल भी हैं. सेलेब्रिटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी की टोटल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है.


शानदार घर के हैं मालिक
सुनील शेट्टी के पास मुम्बई में खुद का बहुत ही शानदार घर है. एक्टर के घर में उनके आराम की हर चीज शामिल की गई है. इस बेहतरीन घऱ में सुनील शेट्टी अपनी फैमिली के साथ सुकून से रहते हैं. इस घर के अलावा भी उनके पास कई और प्रापर्टीज भी हैं.


सुनील शेट्टी का कार कलेक्शन
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. एक्टर (Actor) के कार कलेक्शन में जीप रैंगलर (Jeep Wrangler), लैंड क्रूजर (Land Cruiser) और टोयटा प्राडो (Toyota Prado) जैसी कई और लग्जरी कारें (Luxury Cars) मौजूद हैं. इन्हीं शानदार कारों में वो सफर करना पसंद करते हैं.


'गणेश गायतोंडे' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास है करोड़ों की संपत्ती, शानदार घर और लग्जरी कारों के भी हैं मालिक