RBI Sovereign Gold Bond: भारत में आज भी लोग सोने में निवेश (Gold Investment) करना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप भी सोने में निवेश करके बेहतर रिटर्न (Gold Investment Returns) प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम के तहत सोना खरीदने का आखिरी मौका है. आरबीआई ने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (RBI Sovereign Gold Bond) खरीदने के लिए 22 से 26 अगस्त 2022 तक का मौका दिया है. ऐसे में आज इस गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond)  खरीदने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक नहीं खरीदा है तो जल्द से जल्द आज इसे खरीदे.


मिलेगी 50 रुपये की छूट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के ऑप्शन्स दिए हैं. बता दें कि कल यानी गुरुवार को सोना 52,094 को सोना बंद हुआ है. वहीं सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड प्रति 10 ग्राम 51,970 रुपये में बिक रहा है. वहीं अगर आप इस बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको एक्स्ट्रा 50 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में आप डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए आप इस 50 रुपये का लाभ प्राप्त करें.


गोल्ड बॉन्ड पर मिलेगा 2,186 का लाभ
अगर आप डिजिटल पेमेंट के जरिए गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको 51,470 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं कल के गोल्ड रेट (Gold Price) के हिसाब से बात की जाए तो आपको 52,094 रुपये की जगह 51,470 रुपये देना होगा. ऐसे में आपको 624 रुपये देना होगा. वहीं मार्केट से गोल्ड खरीदने 3% GST भी नहीं देना होगा. ऐसे में आप कुल 1,562 रुपये की बचत होगा. ऐसे में कुल मिलाकर आपको 2,186 रुपये प्रति 19 ग्राम का लाभ मिलेगा.


गोल्ड बॉन्ड खरीदने का नियम और फायदे
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने इस साल दूसरी बार सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड लॉन्च किया है. एक अकेला व्यक्ति 1 ग्राम से लेकर 4  किलो ग्राम तक गोल्ड खरीद सकता है. वहीं न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्म संस्थाएं जैसे ग्रुप 20 किलोग्राम तक सोना खरीद सकते हैं. इस गोल्ड पर आपको कम से कम 2.5% ब्याज मिलेगा. इसके साथ ही इस निवेश पर आपको गोल्ड लोन की सुविधा भी मिलती है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इसमें निवेश नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसमें निवेश करें.


ये भी पढ़ें-


7th Pay commission: क्या वित्त मंत्रालय ने जारी किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का नोटिफिकेशन? जानें इस वायरल मेमोरेंडम की सच्चाई


Loan Apps: Google ने कर्ज के जाल में फंसाने वाले लोन ऐप पर की बड़ी कार्रवाई! 2,000 लोन ऐप प्ले स्टोर से हटाया