Paytm Payments Bank: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि पेटीएम के वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले 80 से 85 फीसदी यूजर्स पर आरबीआई की रेग्यूलेटरी कार्रवाई के चलते किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.  आरबीआई गवर्नर ने बचे हुए यूजर्स को अपने ऐप को दूसरे बैंकों के साथ जोड़ने की सलाह दी है.  


31 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ कस्टमर्स के खाते में जमा या टॉपअप लेने पर रोक लगा दिया था. पहले ये रोक 29 फरवरी 2024 से लागू होना था लेकिन बाद में इस मोहलत को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया. 


ईटी नाउ से बात करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को दूसरे बैंकों के साथ जोड़ने की समय सीमा 15 मार्च तय की गई है. उन्होंने समयसीमा आगे बढ़ाये जाने की संभावना से इनकार किया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाये जाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 80-85 फीसदी पेटीएम वॉलेट दूसरे बैंकों के साथ जुड़े हुए हैं और बाकी बचे 15 फीसदी वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जुड़ने की सलाह दी गई है.


जब से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की है तब से सोशल मीडिया से वेकर फिनटेक से जुड़े लोगों ने आरबीआई के इस फैसले की बड़ी आलोचना की है. इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा, आरबीआई की कार्रवाई रेग्यूलेटेड इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ है और ये किसी फिनटेक कंपनी के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि आरबीआई इस फैसले का फिनटेक कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई फिनटेक कंपनियों का पूरा समर्थन करता है और उसके ग्रोथ के लिए पूरी तरह तैयार है. 


आरबीआई गवर्नर ने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति फेरारी का मालिक हो सकता है और उसे चला सकता है, लेकिन फिर भी उसे दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना होगा. एनपीसीआई के पेटीएम पेमेंट्स ऐप लाइसेंस पर निर्णय को लेकर आरबीआई गवर्नर ने कहा, आंतरिक जांच-पड़ताल के बाद ही इस संबंध में कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर एनपीसीआई पेटीएम भुगतान ऐप को जारी रखने पर विचार करता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हमारी कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ थी. ऐप एनपीसीआई के पास है,एनपीसीआई इसपर विचार करेगा. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस बारे में जल्द ही निर्णय करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें 


8.50 लाख बैंक कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, महाशिवरात्रि पर वेतन बढ़ोतरी का होगा एलान!