Star Health IPO: शेयर बाजार के Big Bull राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) का शेयर शुक्रवार स्टॉक एक्सचेंज पर अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ है. कंपनी ने 900 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था लेकिन स्टार हेल्थ का शेयर 6 फीसदी गिरकर 848.80 रुपये पर लिस्ट हुआ और 828 रुपये तक जा लुढ़का. हालांकि लिस्टिंग के एक घंटे के भीतर ही स्टार हेल्थ के शेयर में खऱीदारी देखी गई और निचले स्चर से रिकवरी करते हुये शेयर 900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार हेल्थ के निराशाजनक लिस्टिंग पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा है, हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में स्टार हेल्थ की 31 फीसदी हिस्सेदारी है. इस सेक्टर में कंपनी का दबदबा है जो बेहद कम देखने को मिलता है. इसलिये मैं आशावादी रहूंगा और मुझे इससे बहुत उम्मीद है इसलिये मैंने अपने शेयर नहीं बेचे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर होने के नाते जो मेरी जिम्मेदारी है उसे निभाता रहूंगा. 


राकेश झुनझुनवाला कनेक्शन


Rakesh Jhunjhunwala के पास Star Healthके 8.23 करोड़ शेयर और 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च 2019 से लेकर नवंबर 2021 के बीच नौ ट्रांजैक्शन में 155.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदी. पिछले एक साल में उन्होंने 256.44 रुपये प्रति शेयर पर 93,24,087 शेयर खरीदें है. केवल 32 महीनों में ही राकेश झुनझुनवाला का स्टार हेल्थ में निवेश 6 गुणा तक बढ़ चुका है. इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी Star Health के 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कि 3.23 फीसदी बनता है. मतलब बिग बुल और उऩकी पत्नी की कुल 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है. 


ये भी पढ़ें: Post Office Saving Scheme: Post Office दे रहा लखपति बनने का मौका, केवल 5 साल में होगी पूरे 20 लाख की बचत, जानें कैसे?


केवल 79 फीसदी ही आईपीओ सब्सक्राइब


दरअसल राकेश झुनझुनवाला के नाम का टैग भी Star Health and Allied Insurance Company के आईपीओ का बेड़ा पार नहीं लगा पाया. 7249 करोड़ रुपये का आईपीओ केवल 79 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका था. 4.49 करोड़ इक्विटी शेयर्स जारी कर कंपनी 7249 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिये जुटाना चाह रही थी लेकिन केवल 3.56 करोड़ शेयर्रों के लिये आवेदन मिला. कुल आईपीओ रकम में से 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये आवेदन नहीं मिला है.  


ये भी पढ़ें: ITR Scrutiny: 2020-21 एसेसमेंट ईयर में दाखिल किये गए 48,702 इनकम टैक्स रिटर्न की आयकर विभाग कर रहा जांच, सरकार ने संसद में बताया


आईपीओ की डिटेल्स


स्टार हेल्थ एंड अलाइंड इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध था. स्टार हेल्थ के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 2021 का ये तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले Paytm 18,300 करोड़ रुपये और Zomato 9375 करोड़ रुपये का इश्यू लेकर आई थी.