Stock Market Opening Today: आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है और सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले हैं. बीएसई का सेंसेक्स 241.89 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,565.24 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी को देखें तो 56.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 17,460.10 पर ट्रेड कर रहा है.

एसजीएक्स निफ्टी को भी देखेंSGX निफ्टी को देखें तो 28.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17518 पर ट्रेड रहा था जो बाजार में शुरुआती गिरावट का संकेत दे रहा है.

प्री-ओपन ट्रेड में कैसा रहा हालआज के प्री-ओपन ट्रेड को देखें तो सेंसेक्स जहां 100 अंकों की गिरावट के साथ नजर आ रहा है, वहीं निफ्टी में करीब 40.80 अंक की गिरावट दर्ज की जा रही और ये प्री-ओपन में थोड़ा सेटल होता हुआ 17576 पर दिख रहा है.

बेटी की शादी के लिए रकम जोड़नी है तो LIC की स्कीम को जानें, 151 रुपये लगाकर पा सकते हैं करीब 31 लाख रुपये

एशियाई बाजारों में कैसा है कारोबारएशियाई बाजारों में आज चौतरफा लाल निशान दिखाई दे रहा है और जापान के निक्केई से लेकर ताइवान इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. हैंगसेंग, शंघाई कम्पोजिट और स्ट्रेट टाइम्स सभी में कमजोरी के साथ ट्रेड हो रहा है. 

निफ्टी के लेवल पर रखें नजरआज एनसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,476.05 पर खुला और इसने शुरुआती मिनटों में 17,534.35 का हाई बनाया. वहीं 17,434.80 के स्तर पर जाकर दिन का लो बनाया. बैंक निफ्टी में 3.85 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के चलते 37,078 पर कारोबार हो रहा है और निफ्टी मिडकैप 50 में 19.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 8612 पर ट्रेड चल रहा है.

Petrol Diesel Price Today 10 December 2021: जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत NCR में कितने हैं रेट्स

कल किन लेवल्स पर बंद हुआ था स्टॉक मार्केटकल के कारोबार में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ स्टॉक मार्केट बंद होने में कामयाब रहा. दोपहर में बाजार में खरीदारी लौटने से सेंसेक्स 157 अंकों की उछाल के साथ 58,807 पर और निफ्टी 47 अंक चढ़कर 17,516 पर पर बंद हुआ था.