31st October 2021: 10 दिन के बाद नया महीना शुरू हो जाएगा तो कुछ जरूरी कामों को आप 31 अक्टूबर (October Deadline) से पहले ही निपटा लें. वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पीएम किसान (Pm Kisan) से लेकर आईटीआर (ITR) और DL रिन्यू जैसे कई जरूरी काम आपको 31 तारीख से पहले ही खत्म करने हैं. इसके अलावा जैसा कि हम सभी जानते हैं कि त्योहारी सीजन चल रहा है तो 31 अक्टूबर से रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जिससे कि यात्रियों को सफर के दौरान आसानी से टिकट मिल सके.
आइए आपको इन 4 कामों के बारे में बताते हैं, जो आपको 31 तारीख से पहले निपटाने हैं-
1. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम
अगर आप भी पीएम किसान स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा लें. ऐसा कराने पर आपको एक साथ दो किस्तों का फायदा मिल सकता है. यानी कि आपको 2000 रुपये की जगह रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद 4000 रुपये का फायदा मिल जाएगा.
2. HDFC Bank दे रहा खास ऑफर
इसके अलावा HDFC Bank भी अपने ग्राहकों को खास लोन ऑफर कर रहा है, जिसके तहत आपको कम ब्याज दरों में होम लोन का फायदा मिल जाएगा. बैंक ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए ही लोन की दरों में कटौती कर दी है. ग्राहकों को इस ऑफर में 6.70 फीसदी की दर से लोन मिलेगा. इसके साथ ही बैंक 7.50 फीसदी की दर से कार लोन दे रहा है.
3. SBI ग्राहक को फ्री में आईटीआर भरने की सुविधा
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सुविधा दे रहा है, लेकिन यह ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही सीमित है. SBI के ग्राहक YONO ऐप पर Tax2Win के जरिेए ITR भर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको सीए की मदद चाहिए तो इसके लिए आपको सिर्फ 199 रुपये खर्च करने होंगे.
4. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और DL रिन्यू कराएं
अपनी गाड़ी के फिटनेस सर्टिफिकेट, डीएल और रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने की भी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर ही है तो आप उससे पहले ही रिन्यू करा लें. ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है.
5. रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
इसके अलावा रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. नागपुर-करमाली वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, मुंबई-नागपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जैसी कई स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेनें, बिहार, यूपी, मुंबई समेत कई रूटों पर चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: