Paytm Vijay Shekhar: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर आरबीआई (RBI) के प्रतिबंध के बाद पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर केंद्रीय बैंक के निर्णय की जानकारी अभी तक पेटीएम को नहीं भेजी गई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कंपनी के लिए एक बड़ी समस्या है. हम बैंक के साथ पार्टनरशिप में पूरा भरोसा रखते हैं. हम अगले कुछ दिनों में इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे.






पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर से निर्भरता कम करेगी पेटीएम 


विजय शेखर शर्मा ने बताया कि वन कम्युनिकेशंस (One Communication 97) और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (Paytm Payment Services Limited) अपने नोडल अकाउंट किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आरबीआई के इस एक्शन से मार्केटिंग बिजनेस सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दो साल पहले नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगाई गई थी. इसके चलते हमने अन्य बैंकों के साथ काम करना शुरू कर दिया था. हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर से अपनी निर्भरता लगातार कम करते जाएंगे. साथ ही आरबीआई के हर निर्देश का पूरा पालन करेंगे. 


फैसले का असर कम करने की कोशिशों में जुटे


कंपनी के प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta) ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आरबीआई के फैसले का कम से कम असर मर्चेंट्स पर पड़े. पेटीएम एप पर दूसरे बैंकों द्वारा दी जा रही फास्टटैग जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी. हम अपने सभी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इक्विटी और इंश्योरेंस पर इस फैसले का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑल इन वन क्यूआर कोड में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे. हम अन्य बैंकों के साथ वार्ता में हैं और जल्द ही हर सवाल के जवाब के साथ आपके सामने हाजिर होंगे.


एक दिन पहले आरबीआई ने की थी कार्रवाई 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि बैंक कई नियमों का उल्लंघन कर रहा है. आरबीआई ने कस्टमर के खतों में पैसा जमा करने पर रोक लगा दी थी. साथ ही वॉलेट, फास्टटैग और एनसीएमसी कार्ड में टॉप अप को भी रोक दिया था. हालांकि, सभी कस्टमर्स को पैसा निकालने की अनुमति दी गई थी. 


ये भी पढ़ें 


Railway in Budget: बजट ने थामी रेलवे स्टॉक की रफ्तार, दो में उछाल बाकी सभी शेयर में गिरावट