Bijapur Road Accident: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार (31 जनवरी) की रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में 5 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यह हादसा ट्रेलर और पिकअप वाहन के बीच हुआ है. बीजापुर -गीदम नेशनल हाईवे-163 में मिंगाचल के पास सामने से आ रही ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मारी दी.


जिससे पिकअप वाहन के परखच्चे  उड़ गए. इस पिकअप वाहन में 15 से अधिक लोग सवार थे. जो एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इधर पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों की पहचान कर ली है और उनके परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन के ड्राइवर को भी इस हादसे में चोट आई है, जिसका इलाज जारी है.


टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़े


सड़क हादसे की जानकारी देते हुए नैमेड़ थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी ग्रामीण बीजापुर जिले के फुलगट्टा के रहने वाले हैं. सभी बस्तर के पारंपरिक नाचा दल के सदस्य हैं, जो मुसालूर गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे और वापस बुधवार रात पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे. इसी बीच नैमेड थाना के पास मिंगाचल गांव के नजदीक गीदम की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर और पिकअप वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. पिकअप में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें संतु, मुन्ना, एक महिला उरा और राजकुमार शामिल थे. ये सभी फुलगट्टा गांव के रहने वाले थे.


घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया


थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि इस घटना में पिकअप सवार 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को पहले बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां से 5 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ट्रेलर वाहन का चालक दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: ' छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर भड़के सीएम विष्णु देव साय, जानें क्या कहा?