Patanjali Foods Oil Prices: ग्लोबल स्तर पर खाने के तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ ग्राहकों को देने के लिए पतंजलि फूड्स लिमिटेड जल्द ही सोयाबीन तेल, सूरजमुखी तेल और पाम तेल के दाम में 10-15 रुपये प्रति लीटर की कटौती करेगी. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने यह जानकारी दी है.


खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल कंपनियों को दिया था निर्देश
इस महीने की शुरुआत में खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल कंपनियों को वैश्विक कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप खाद्य तेलों के दाम घटाने का निर्देश दिया था. केंद्र के निर्देश के बाद मदर डेयरी ने कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर और अडाणी विल्मर ने 30 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की है. भारत अपनी घरेलू खाद्य तेल जरूरत का 60 फीसदी आयात से पूरा करता है. अक्टूबर को समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान देश ने लगभग 1.3 करोड़ टन खाद्य तेल का आयात किया.


पतंजलि फूड्स के सीईओ ने दी जानकारी
पतंजलि फूड्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने बताया, "हम एक या दो दिन में पाम तेल, सूरजमुखी तेल और सोयाबीन तेल की कीमतों में 10-15 रुपये प्रति लीटर की कमी करने जा रहे हैं. पिछले 45 दिन के लिहाज से देखा जाए, तो कुल कटौती 30-35 रुपये प्रति लीटर बैठेगी." अस्थाना ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में 15-20 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने कहा कि पतंजलि फूड्स की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने पिछले डेढ़ माह में इस अनुपात में कटौती नहीं की है. 


पतंजलि फूड्स को जानें
पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड) रुचि गोल्ड, महाकोश, सनरिच, न्यूट्रेला, रुचि स्टार और रुचि सनलाइट जैसे ब्रांडों के तहत अपने उत्पाद बेचती है. यह पाम तेल बागान और नवीकरणीय पवन ऊर्जा कारोबार में भी है. वर्ष 2019 में बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया अधिग्रहण किया था.


मैरिको लिमिटेड ने क्या कहा
इस बीच मैरिको लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में कीमतों में संशोधन किया है लेकिन उन्होंने इसका अधिक विवरण नहीं दिया. सफोला ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "मैरिको लिमिटेड हमेशा भारत भर में अपने उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम मूल्य और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने हाल ही में उपभोक्ताओं को घटी खाद्य तेल कीमतों का लाभ देने के लिए अपने पोर्टफोलियो के उत्पादों के दाम घटाए हैं."


ये भी पढ़ें


Indian Railways: रेलवे गूगल मैप की मदद से RRB कैंडीडेट्स को आवंटित करेगा एग्जाम सेंटर, उम्मीदवारों को होगी आसानी


Gold Price Today: सोने का दाम महीने के सबसे निचले स्तर पर, जानें आज कितने सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर