पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और भविष्य के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं. पीपीएफ निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. इस योजना में अच्छा ब्याज दर मिलता है, साथ ही टैक्स में छूट भी मिलती है. पोस्ट ऑफिस के अलावा जिन बैकों में यह सुविधा उपलब्ध है उनमें जाकर आप PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में खाताधारकों के लिए ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने की सुविधा दी है. SBI के खाताधारक ऑनलाइन अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं.


SBI में ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए. जिन ग्राहकों के पास इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस है वह बेहद आसानी से PPF अकाउंट खोल सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट खुलने पर बैंक की उस ब्रांच से इसे जोड़ा दिया जाएगा जहां ग्राहक का सेविंग अकाउंट होगा. हालांकि पूरा प्रसेस ऑनलाइन नहीं होगा. ऑनलाइन के माध्यम से केवल आप फॉर्म भर सकते हैं. केवाईसी के लिए आपको SBI की ब्रांच में जाना पड़ेगा.


SBI में ऑनलाइन ऐसे खोलें PPF अकाउंट
सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इंटरनेट बैंकिंग पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें. लॉग-इन करने के बाद 'रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरीज' सेक्शन में 'न्यू PPF अकाउंट' पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको नाम, पता और अन्य डिटेल्स दिखाई देंगे. यदि आपको नाबालिग के नाम से अकाउंट खोलना हैं तो 'इफ अकाउंट टू बी ओपेन्ड इन द नेम ऑफ माइनर, चेक हेयर' पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने बाद आपको नाबालिग का नाम, जन्मतिथि, आवदेक के साथ उसका रिश्ता बताना होगा. उसी पेज पर ब्रांच को दर्ज करें. आपको IFSC कोड डालना होगा. उसी पेज पर नॉमिनेशन का ब्योरा दर्ज करना होगा. नाबालिग के मामले में केवल अभिभावक का नाम लिख सकते हैं. ऐसा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.


सबमिट होते ही फॉर्म ए के लिए रेफरेंस नंबर जनरेट होगा. यह नंबर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद 30 दिनों तक मान्य रहता है. 30 दिनों के अंदर ही आपको अपने ऑनलाइन PPF फर्म का प्रिंट निकालकर KYC कराने के लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा. जब आप KYC कराने जाएंगे तो आपको डॉक्यूमेंट और फोटोज साथ लेकर जाने होंगे. बता दें कि पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते है.


ये भी पढ़ें:


उत्तर और मध्य भारत में मानसून कमजोर पड़ा, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की खेती पर होगा असर


उद्योगपति राजीव बजाज का चौंकाने वाला बयान, बोले- 100% अनिवार्य होने तक नहीं लूंगा कोरोना की वैक्सीन