मुंबईः कोरोना वायरस संक्रमण से परेशान पूरी दुनिया को इस बीमारी के इलाज ढूंढ़े जाने का इंतजार है. दुनियाभर के कई देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं और कुछ कंपनियां इसके बेहद करीब पहुंच चुकी हैं. एक तरह सब वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर भारत के जाने-माने उद्योगपति राजीव बजाज ने इसे लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है.


होम्योपैथी, योग पर ज्यादा भरोसा- बजाज


देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजीव बजाज ने कहा है कि वो बाकी लोगों की तरह कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार इस वैक्सीन को अनिवार्य नहीं बूनाती है, तो वो इसका सेवन नहीं करेंगे.


एक निजी चैनल से बात करते हुए बजाज ने कहा, “जो वैक्सीन नई है और जिसे जल्दबाजी में तैयार किया गया है, वो सबसे आखिरी चीज होगी, जिसे मैं लूंगा.” उन्होंने साथ ही कहा कि वह होम्योपैथी, योग और सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा भरोसा करेंगे और इनका पालन करेंगे.


'युवा और स्वस्थ लोग छोड़ें कोरोना का डर'


बजाज ने साथ ही देश के युवाओं और स्वस्थ लोग को आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस का भय छोड़ें. उन्होंने साथ ही कहा कि अलग-अलग जगहों और मौकों पर लॉकडाउन करने के बजाए सरकार को 20 साल से 60 साल के बीच के स्वस्थ लोगों को सामान्य रूप से अपना कामकाज करने देना चाहिए.


भारत में कोरोना संक्रमण के 16 लाख से ज्यादा मामले अबतक आ चुके हैं. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में इस महामारी से संक्रमण के रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं देश में इस बीमारी से 35 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें


जुलाई में तेजी से फैला देश में कोरोना संक्रमण, 21 जुलाई से अबतक आए लगभग साढ़े 4 लाख नए केस


दिल्लीः कंटेनमेंट जोन में रहने वालों के लिए राहत की खबर, सिर्फ 14 दिन में हटेंगी पाबंदियां