Post Office Tracking : अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) का उपयोग करते हैं या आप इसके ग्राहक हैं तो यह जानना आपके लिए जरूरी है. पोस्ट ऑफिस में 20 मई से नया नियम लागू हो गया है. अब पोस्‍ट ऑफ‍िस में अकाउंट रखने वाले ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) भी कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफ‍िस की तरफ से NEFT और RTGS की सुव‍िधा शुरू कर दी गई है.


NEFT की सुविधा शुरू 
पोस्ट ऑफिस में 18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई है, जबकि 31 मई से RTGS की फैस‍िल‍िटी भी मिलने लगी है. अब पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को पैसे भेजने में सुविधा मिलेगी. अन्य बैंकों की तरह अधिक यूजर फ्रेंडली बन रहा है. आपके लिए यह सुविधा 24×7×365 रहेगी.


NEFT और RTGS से पैसे भेजना है आसान 
सभी बैंक NEFT और RTGS की सुविधा देते हैं, और अब पोस्ट ऑफिस भी ये सुविधा दे रहा है. NEFT और RTGS के माध्यम से दुसरे खाते में पैसा भेजना बहुत आसान होता है. इससे आप झट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये इलेक्‍ट्रॉन‍िकली फंड ट्रांसफर (Electronically Fund Transfer) कर सकते हैं. इसके लिए भी नियम और शर्तें हैं. NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की ल‍िम‍िट नहीं होती, जबक‍ि RTGS में आपको एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं.


इतना देना होगा चार्ज
इसके लिए आपको कुछ चार्जेज भी देने पड़ेंगे. अगर आप NEFT करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक ल‍िए आपको 2.50 रुपये+GST देना होगा. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के ल‍िए 5 रुपये+GST है. वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+GST और 2 लाख से अध‍िकी रकम के ल‍िए 25 रुपये+GST चार्ज के देना होगा.


ये भी पढ़ें


Zomato Shares Crash: पहली बार 50 रुपये के नीचे लुढ़का जोमैटो, शेयर में आई 14% की गिरावट, जानिए क्यों गिरा शेयर


Top Global Bank List: विलय के बाद दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक होगा HDFC Bank, चौथा स्थान भी नहीं है दूर!