Zomato Share Price: शेयर बाजार में लिस्टेड फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो के शेयर की भारी पिटाई हो रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोमैटो का शेयर (Zomato Share Price ) 14.25 फीसदी की गिरावट के साथ 46 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का जबकि शुक्रवार को शेयर 53.65 रुपये पर क्लोज हुआ था. फिलहाल शेयर 47.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


क्यों आई जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट
जोमैटो के शेयर में आई गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो इसकी दो प्रमुख वजहें बताई जा रही है. इन कारणों पर नजर डालें तो 
1.  जोमैटो को शेयर बाजार में लिस्ट हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. और जिन निवेशकों का शेयर एक साल के लॉक इन पीरियड में था वो अब इस बंधन से मुक्त हो चुके हैं और चाहें तो शेयर बेच सकते हैं. शेयर के नॉन-परफार्मेंस के चलते बाजार को डर है कि ये निवेशक बिकवाली कर सकते हैं इसलिए शेयर में गिरावट देखी जा रही है. 


2. वहीं जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks ) जो देश में डोमिनोज और डनकिन डोनट्स (Dunkin Donuts)  रिटेल चेन चलाती है वो जोमैटो और स्विगी के ऑनलाइन ऐप से आर्डर लेना बंद कर सकती है. ये खुलासा खुद जूबिलेंट फूडवर्क्स ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission Of India) के पास जमा कराये गए गोपनीय फाइलिंग में यह खुलासा किया है. यानि हो सकता है कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ( Zomato) ऐप पर आप डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) ना मिले. इसके चलते भी जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 


जोमैटो के शेयर की चाल 
स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 39.47 फीसदी नीचे जा आ चुका है. जोमैटो (Zomato) का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 37,000 करोड़ रुपये के नीचे जा फिसला है.आपको बता दें जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 73 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. जब जोमैटो का शेयर 169 रुपये पर था तो उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये के करीब था. यानि इस लेवल से मार्केट कैप 96,000 करोड़ रुपये नीचे आ चुका है.  


2021 में आया था आईपीओ
गौरतलब है कि 2021 में जोमैटो ने आईपीओ के जरिए बाजार से 9,375 करोड़ रुपये 76 रुपये प्रति शेयर जुटाये थे. जोमैटो की स्टॉक एक्सचेंज पर 115 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी. संस्थागत निवेशक लगातार जोमैटो के शेयर में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू म्यूचुअल फंड ने अपनी कंपनी में हिस्सेदारी को को कम कर दिया है. विदेशी पोर्टफेलियो इवेंस्टर्स ने भी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाई है जिसके चलते शेयर दवाब में है. 



डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


 



ये भी पढ़ें-


PAN Card: आपके पास नहीं हैं पैन कार्ड तो अटक जाएंगे जरूरी काम! इस तरह ई-पैन कार्ड के लिए करें अप्लाई


Cheap Home Loan: यह बैंक अपने ग्राहकों को 7% से कम पर दे रहे होम लोन! लोन लेने से पहले यहां चेक करें पूरी लिस्ट