HDFC Bank - HDFC In Top 10 Global Bank Club: निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) और हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एडीएफसी (HDFC) का आपस में विलय होने जा रहा है, जिसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है. जैसे ही एचडीएफसी समूह के दोनों वित्तीय संस्थानों का आपस में मिलय हो जाएगा, एचडीएफसी बैंक दुनिया के टॉप 10 बैंकों के क्लब में शामिल हो जाएगी. 


टॉप 10 बैंकों के क्लब में भारतीय बैंक
मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 108 बिलियन डॉलर है. हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने सिटी बैंक को पीछे छोड़ा है जो 100.5 बिलियन डॉलर के वैल्यू के साथ 17वें स्थान पर था. आपको बता दें देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई टॉप बैंकों के क्लब में 57 बिलियन डॉलर के मार्केट वैल्यू के साथ 32वें स्थान है. फिलहाल एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 108 अरब डॉलर और एचडीएफसी का मार्केट कैप 52 बिलियन डॉलर है.  लेकिन जैसे ही एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी का विलय हुआ तो विलय के बाद बनने वाले नए एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 160 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा. ये पहला मौका होगा जब दुनिया के टॉप 10 बैंकों के लिस्ट में कोई भारतीय बैंक शामिल होगा. 


टॉप 10 नें 6वें स्ठान पर HDFC Bank+HDFC!
फिलहाल जेपी मार्गन चेज 337 अरब डॉलर के वैल्यू के साथ पहले स्थान पर है. तो 269 अरब डॉलर के वैल्यू के साथ बैंक ऑफ अमेरिका दूसरे स्थान पर, 221 अरब डॉलर के वैल्यू के साथ चीन की आईसीबीसी तीसरे स्थान पर है. अमेरिका का वैल्स फार्गो 164 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर है. 161 अरब डॉलर के वैल्यू के साथ चाईना कंस्ट्रक्शन बैंक पाचवें स्थान पर है. और विलय के बाद 160 अरब डॉलर के वैल्यू के साथ एचडीएफसी बैंक + एचडीएफसी छठे स्थान पर होगा जो एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाईना और मार्गन स्टैनले से भी ज्यादा होगा.  


विलय का काम पूरा होने पर लगेगा वक्त
एचडीएफसी बैंक + एचडीएफसी के विलय के प्रोसेस को पूरा होने में 15 महीने का समय अभी और लग सकता है. यानि 2023 के अंत तक विलय की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय को बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर आरबीआई, शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी, बीमा क्षेत्र की रेग्युलेटर आईआरडीएआई, पीएफआरडीए और सीसीआई से मंजूरी लेनी है. 


ये भी पढ़ें


Highest Tax Payer: थलाइवा रजनीकांत को टैक्स विभाग ने किया सम्मानित, बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने साझा की तस्वीरें


7th Pay Commision: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, ऐसे कर सकते हैं आशियाने के सपने को पूरा!