Mcap of Top 10 Firm In India : भारतीय शेयर बाजार (Share Markets) के पिछला सप्ताह काफी हलचल भरा साबित रहा है. शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह काफी गिरावट देखी गई है. शेयर बाजार की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप (Market Capitalisation) संयुक्त रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये घट गया है. इसमें सिर्फ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को छोड़कर बाकि सभी 9 कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन (Market Valuation) में गिरावट देखी गई है.


इन कंपनियों को हुआ नुकसान 


बीते सप्ताह शेयर बाजार की बात करें, तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में इस बार गिरावट दर्ज की गई है. यह 843.86 अंक या 1.36 फीसदी नुकसान में रहा है. टीसीएस (TCS) को अपने मार्केट वैल्यूएशन में 19,960.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट वैल्यूएशन 19,722.3 करोड़ रुपये घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये और इंफोसिस (Infosys) का मार्केट वैल्यूएशन 19,567.57 करोड़ रुपये घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये रह गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 29,767.66 करोड़ रुपये घटकर 17,35,405.81 करोड़ रुपये रह गया है.


अडानी को हुआ नुकसान 


इस सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मार्केट कैप 11,935.92 करोड़ रुपये घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये रह गया है. वही भारतीय स्टेट बैंक (State Bank OF India) का मार्केट कैप 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये रह गया है. इसी तरह भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में भी गिरावट हुई है.


HDFC बैंक को फायदा 


एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 295.29 करोड़ रुपये घटकर 4,86,460.48 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट वैल्यूएशन 4,126.18 करोड़ रुपये बढ़कर 9,13,726.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


देखें कौन किस पायदान पर रहा 


आपको बता दे कि टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है. उसके बाद क्रमश: दूसरे नंबर पर टीसीएस (TCS), तीसरे पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), चौथे पायदान पर इंफोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पांचवे पायदान पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) छठे नंबर पर, एसबीआई (SBI) सातवें नंबर, एचडीएफसी (HDFC) आठवें नंबर पर, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) नौवें और अंतिम दसवें पायदान पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का स्थान रहा है.


ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani: अब मुकेश अंबानी आईटीसी, पतंजलि, टाटा और अडानी को देंगे टक्कर, FMCG सेक्टर में शुरू होगी जंग