Indore Crime News: मध्य प्रदेश के  इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है. आफताब नाम के एक युवक ने हिंदू युवती को 36 टुकड़े कर शव जंगल में फेकने की धमकी दी है. मामले में आरोपी मुस्लिम युवक ने पहले राहुल बनकर हिंदू युवती से दोस्ती की. आरोप है कि असल नाम पता चलने पर मुस्लिम युवक ने युवती से मारपीट की. पीड़ित युवती ने अपने भाई और बजरंग दल से मदद की गुहाई लगाई. मौके पर पहुंचे परिजन और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपी आफताब को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़ित युवती और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस तफ्तीश कर रही है.


पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती 


इंस्टाग्राम पर एक साल पहले राहुल उर्फ आफताब की बी कॉम फर्स्ट इयर की छात्रा से पहचान हुई थी. पहचान धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. दोस्ती के बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया. एक दिन राहुल उर्फ आफताब ने हिंदू युवती से प्रेम का इजहार कर दिया और कहा कि तुम्हारे बिना जी नहीं पाऊंगा. खुदकुशी की धमकी सुनकर युवती ने प्रेम प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. 17 दिसंबर 2022 को राहुल ने युवती को कॉल कर मिलने के लिए रिजनल पार्क बुलाया. पार्क में राहुल उर्फ आफताब ने युवती को आपतिजनक फोटो, वीडियो होने की जानकारी दी. उसने बताया कि अश्लील फोटो और वीडियो चुपके से बना लिए थे. अश्लील फोटो और वीडियो के आधार पर युवती को आरोपी ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की.


शव के 36 टुकड़े कर फेंकने की धमकी


युवती ने युवक की बात मानने से इंकार कर दिया. वीडियो दिखाने के दौरान राहुल का असली मुस्लिम चेहरा सामने आ गया. फोटो में राहुल गोल टोपी पहने मस्जिद के पास खड़ा नजर आया. युवती राहुल को गोल टोपी पहने और मस्जिद के पास फोटो में देखकर चौंक गई. उसने राहुल से मस्जिद जाने की बाबत पूछा. राहुल ने युवती को गाली देते हुए असली नाम आफताब बताया. उसने मारपीट कर धमकी दी कि तुम पूरी तरह मेरे जाल में फंस चुकी हो. तुम्हारे भी शव के 36 टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा. युवती ने राहुल को बातों में उलझा कर भाई को रिजनल पार्क बुला लिया. पार्क में भाई ने बहन को राहुल उर्फ आफताब के चंगुल से छुड़ाया.


हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई


मौके पर बजरंग दल और अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं की भी भीड़ लग गई. कार्यकर्ताओं ने राहुल उर्फ आफताब की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई करते हुए युवक को राजेंद्र नगर थाने पर ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने बताया कि युवक को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि उसने युवती से असली पहचान छुपाते हुए दोस्ती कर साथ संबंध बनाए. आरोपी का असली नाम अफताब है. उसके खिलाफ मारपीट, धमकी और मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


MP में नर्स के पद पर नौकरियों की भरमार, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी