Mutual Fund Investment Tips: आजकल के समय में लोग छोटे निवेश में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन है. वैसे तो आजकल हर तरह के निवेश ऑप्शन मौजूद हैं. पहला बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस स्कीम आदि. इस सभी में आपका निवेश सेफ रहता है, लेकिन आपको बहुत कम रिटर्न प्राप्त होता है. वहीं शेयर बाजार में निवेश (Share Market Investment) करने पर बहुत ज्यादा रिस्क रहता है. मगर आप ऐसे निवेश ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं जिसमें ज्यादा रिटर्न के साथ ही कम से कम जोखिम हो जो म्यूचुअल फंड ए शानदार निवेश ऑप्शन है. इसमें आपके निवेश को प्रोफेशनल मैनेज करते हैं. ऐसे में मार्केट की उठापट का इस पर कम से कम असर पड़ता है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment Tips) करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds)  निवेश का बढ़िया ऑप्शन है. आइए इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


लार्ज कैप फंड्स निवेशकों को दे रहा बेहतरीन रिटर्न
अगर आप किसी भी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में पैसा लगाते हैं तो आपको इस निवेश से ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है. इसके साथ ही नुकसान होने के संभावना कम हो जाती है. लार्ज कैप फंड्स एक ऐसा म्यूचुअल फंड है जिसमें आपके पैसों को लार्ज कैप (Large Cap Funds Investment) कंपनियों में निवेश किया जाता है. इन फंड्स में उन कंपनियों को चुना जाता है जो पिछले कई सालों से अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे रही हैं. अगर आप इस फंड में लंबे वक्त तक निवेश करते हैं तो यह आपके लिए बाद में मल्टीबैगर निवेश का फायदा दे सकता है.


लंबे वक्त में मिलता है बड़ा लाभ
जो लोग अपने पैसों को किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जो उन्हें लंबे वक्त में ज्यादा रिटर्न दे तो लार्ज कैप फंड्स उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. ज्यादातर लोगों को यह बड़ी अवधि के बाद उनके वित्तीय गोल पाने में मदद करता है. आप इस फंड में पैसे लगाने के बाद 5 से 7 सालों में बेहतर रिटर्न की उम्मीद रख सकते हैं. ऐसे में आप अपने भविष्य के बड़े वित्तीय जरूरतों को लार्ज कैप फंड्स में निवेश करके प्राप्त कर सकते हैं.


मिडकैप और स्मॉल कैप के मुकाबले नुकसान कम
बता दें कि मिडकैप और स्मॉल कैप में बाजार की उठापटक का असर बहुत ज्यादा होता है. वहीं लार्ज कैप फंड्स में इसका असर बहुत कम होता है. इसके साथ ही बाजार में तेजी आने के साथ ही इसमें ज्यादा बड़ा फायदा प्राप्त होता है.वहीं इस फंड पर लगने वाले टैक्स की बात करें तो यह एक इक्विटी फंड है यानी कुल निवेश राशि का 65% हिस्सा शेयर बाजार में लगता है. अगर आप पैसे 12 महीने के अंदर निकालते हैं तो आपको Short Term Capital Gain टैक्स लगता है. इसमें 1 लाख रुपये तक का गेन टैक्स फ्री है. वहीं उसके बाद 10% के हिसाब से DDT देना होगा.


Disclaimer: यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधित सभी दस्तावेजों को सावधानी से पढ़ें.


ये भी पढ़ें-


Air India: पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने शुरू की यह नई सर्विस! दूर होगी यह बड़ी परेशानी


DBT Scheme: करोड़ों लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंचे पैसे! FY22 में 6 लाख करोड़ रुपये किए गए ट्रांसफर