Mukesh Ambani's new Home: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने एक बयान जारी कर उस खबर को आधारहीन बताया है जिसमें RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लदंन में जाकर बसने की बात कही गई थी. RIL ने कहा कि चेयरमैन (मुकेश अंबानी) या उनके परिवार की ऐसी कोई योजना नहीं है. 


RIL ने बयान में कहा है कि यह एक आधारहीन रिपोर्ट है जिसके मुताबिक अंबानी परिवार स्टोक पार्क लंदन में बसने जा रहा है. हम साफ कर देना चाहते हैं कि चेयरमैन या उनके परिवार की ऐसी कोई योजना नहीं है. वे लंदन या दुनिया के किसी और हिस्से में बसने का प्लान नहीं बना रहे हैं.






बयान में कहा गया है कि रिलायंस ग्रुप की कंपनी RIIHL ने स्टोक पार्क में प्रॉपर्टी खरीदी है. इस हेरिटेज प्रॉपर्टी का इस्तेमाल गोल्फिंग और दूसरे स्पोर्ट्स के लिए किया जाएगा. इसके लिए लोकल रूल्स और गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा. यह प्रापर्टी तेजी से बढ़ते कन्ज्यूमर बिजनेस को देखते हुए अक्वायर की गई है. हम भारत की मेजबानी वाली संस्कृति को विश्वस्तरीय पहचान देना चाहते हैं.


क्या कहा गया था खबर में?
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार भविष्य में अपना समय लंदन और मुंबई के बीच बांट सकता है. अंबानी परिवार लंदन में बकिंघमशायर, स्टोक पार्क में स्थित 300 एकड़ जमीन पर आलीशान घर बनवा रहे हैं. मुकेश अंबानी के नए घर में 49 बेडरूम और एक मिनी हॉस्पिटल भी है. रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने यह जमीन 592 करोड़ रुपये में खरीदी है. अब इन्हीं खबरों को रिलायंस ने खारिज किया है.


रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अंबानी परिवार ने अपना अधिकांश समय लॉकडाउन और महामारी के दौरान मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित अपने पॉश स्काई-हाई निवास 'एंटीलिया' के अंदर बिताया. इस दौरान परिवार को एहसास हुआ कि उन्हें एक दूसरे घर की जरुरत है. लॉकडाउन के दौरान, परिवार ने जामनगर में भी काफी समय बिताया, जहां उनकी प्रमुख रिफाइनरी स्थित है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी भी है.


मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अंबानी परिवार दिवाली आमतौर पर उनके मुंबई स्थित अपने घर में काफी धूमधाम से मनाता है लेकिन लंबे समय में यह पहला वर्ष होगा जब परिवार ने देश से बाहर दिवाली मनाई. 


यह भी पढ़ें:


5 Years of Demonetisation: नोटबंदी के 5 साल बाद भी बढ़ रहा कैश का इस्तेमाल, अब तक के उच्चतम स्तर पर


Paytm IPO: आईपीओ से पहले पेटीएम ने जुटाए 8,235 करोड़ रुपये, एंकर निवेशकों से जुटाया फंड