Unclaimed Money in India: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) '100 दिन 100 भुगतान' कैंपेन (100 Days 100 Pays campaign) की शुरुआत करने जा रहा है. इसके जरिए आरबीआई (RBI) ने बैंकों को आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द 100 दिनों के भीतर भारत के हर जिले के हर एक बैंक में 100 अनक्लेम्ड खाते (Unclaimed Account) की पहचान कर उनके पैसों को उसके हकदार को वापस करने को कहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस अभियान की शुरुआत 1 जून, 2023 से की जाएगी. अगर आपके या परिवार के किसी सदस्य के पैसे अनक्लेम्ड बैंक खाते में पड़े हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से सेविंग खाते या एफडी खाते में जमा अनक्लेम्ड राशि को क्लेम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-


अनक्लेम्ड राशि किसे कहते हैं?


अगर किसी सेविंग या एफडी खाते को 10 साल से अधिक अवधि तक इस्तेमाल न किया जाए तो ऐसे खाते को बैंक इनएक्टिव डिपॉजिट मान लेता है. इन पैसों को बैंक DEA यानी Depositor Education and Awareness में जमा फंड में जमा करवा देता है. इस फंड को रिजर्व बैंक द्वारा संचालित किया जाता है.


खाते में पैसा को अनक्लेम्ड राशि बनने से बचाने के लिए उठाए ये कदम-



  • अगर आप भी अपने खाते में जमा राशि को अनक्लेम्ड होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी कदम उठाना आवश्यक है.

  • सबसे पहले ध्यान रखें कि अपने खाते में एक नॉमिनी का नाम जरूर ऐड करें.

  • इसके साथ ही अपने परिवार के सभी सदस्यों को अपने बैंक, शेयर और म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी जरूर दें.

  • इसके साथ ही सभी खाते में केवाईसी जरूर अपडेट करें. इससे बैंक को ग्राहकों के बारे में जानकारी मिलती रहती है.

  • अगर आप किसी खाते का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे तुरंत बंद करवा दें.

  • इसके साथ ही अपने सभी एफडी खाते की स्लीप को संभालकर रखें जिससे आपको एफडी की मैच्योरिटी डेट का पता चल सके.


अनक्लेम्ड राशि को कैसे करें क्लेम?


रिजर्व बैंक के नियम अनुसार हर बैंक को अपनी वेबसाइट पर अनक्लेम्ड राशि का स्टेटस पता करने की सुविधा ग्राहकों को देनी होगी. आप किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करें और सारी जानकारी जैसे खाते का IFSC कोड आदि प्राप्त करके बैंक चले जाए. वहां जाकर एक फॉर्म फिल करें और केवाईसी पूरा करें. इसके बाद बैंक आपको खाते में जमा राशि आपको मिल जाएगी.


नॉमिनी कैसे करें अनक्लेम्ड राशि को क्लेम?


अगर आप नॉमिनी है और अपने खाते में जमा अनक्लेम्ड राशि को क्लेम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा. इसके साथ ही खाताधारक का डेथ सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स भी दिखाना होगा. इसके बाद फिर बैंक में जाकर फॉर्म फिल करना होगा. बैंक अपने दावों को वेरिफाई करेगा और इसके बाद अनक्लेम्ड राशि नॉमिनी को दे देगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में 8,086 करोड़ रुपये बतौर अनक्लेम्ड राशि पड़ी है. वहीं पीएमबी में 5,340 करोड़ , केनरा बैंक में 4,558 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा में 3,904 करोड़ रुपये की राशि अनक्लेम्ड पड़ी है.


ये भी पढ़ें-


Layoffs News: रिलायंस के JioMart ने 1,000 एंप्लाइज को दिखाया बाहर का रास्ता, अभी और छंटनी का है प्लान!