Medi Assist IPO: बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) ने का अगले हफ्ते आईपीओ खुलने जा रहा है. साल 2024 का ये दूसरा बड़ा आईपीओ होगा. ज्योति सीएनजी का आईपीओ (Jyoti CNC Automation IPO) 2024 का पहला बड़ा आईपीओ है. मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का आईपीओ 15 जनवरी को खुलने जा रहा है और निवेशक 17 जनवरी 2024 तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. 


मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज आईपीओ के जरिए बाजार से 1,172 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी ने अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ का प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है. मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड  397 - 418 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एंकर निवेशक 12 जनवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. 


मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आईपीओ में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बेचे जा रहे हैं.  कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक किल 2.8 करोड़ शेयर्स आईपीओ में ऑफलोड कर रहे हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर विक्रम जीत सिंह चटवाल, मेडिमेटर हेल्थ मैनेजमेंट और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी - शेयरों बेच रहे हैं. इसके अलावा निवेशक इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड भी ऑफर फॉर सेल में शेयर्स बेचने वाले हैं. 


आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए पैसा जुटाया जा रहा है इसलिए कंपनी को आईपीओ से आने वाले पैसे में से कुछ मिलने वाला नहीं है. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.  निवेशक कम से कम 35 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. 


बेंगलुरु बेस्ड की मेडी असिस्ट एक हेल्थ-टेक और इंश्योरटेक कंपनी है जो एम्पलॉयर्स, रिटेल मेंबर्स और पब्लिक हेल्थ स्कीम्स पर फोकस करती है. एक्सिस कैपिटल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर हैं. बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग होगी. 


ये भी पढ़ें 


Home Loan EMI: मुंबई के घर खरीदार आय का 51% होम लोन के ईएमआई भुगतान पर कर रहे खर्च, कर्ज सस्ता होने पर भार होगा कम