Bigg Boss 17: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में जब से विक्की जैन की मां यानी अंकिता लोखंडे की सास उनसे मिलकर बाहर आईं हैं तभी से वो चर्चा में बनी हुई हैं. विक्की की मां रंजना जैन ने बाहर आकर अपनी बहू अंकिता को लेकर काफी कुछ बोला है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.  कई लोग अंकिता को सपोर्ट कर रहे हैं तो विक्की की मां पर बरस भी रहे हैं. इसमें रश्मि देसाई से लेकर सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या का नाम शामिल हैं. इस बीच अब फाइनली इस पर अंकिता की मां की रिएक्शन सामने आया है. 


अंकिता को लेकर बोली उनकी मां वंदना लोखंडे?
अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बिग बॉस के एक्सपीरियंस और अपनी बेटी दामाद को लेकर कई बातें की हैं. इस दौरान उन्होंने अंकिता की सास को लेकर भी तंज कसा है. वंदना लोखंडे ने बोला कि- उसने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है. लेकिन फिर भी वो काफी स्ट्रॉन्ग है. वो हमेशा फैमिली की सपोर्ट सिस्टम रही है. हां कभी-कभी इंसान इमोशनल हो जाता है और चीजे इधर-उधर हो जाती हैं. 


वंदना लोखंडे ने आगे कहा कि- जो लोग उसे पहले से जानते हैं उन्हें पता होगा कि वो ऐसी ही है. वो हर चीज अपने दिल से करती है. उसके कई दोस्तों ने मुझे मैसेज किया की अंकिता उन लोगों के साथ क्यूं बैठ रही है जो उसके बारे में बुराई कर रहे हैं. अंकिता बिल्कुल नहीं बदली है शो में वो ऐसी ही है. 



'मुझे अपनी बेटी पर गर्व है'
अंकिता की मां ने आगे कहा कि- "अंकिता की लाइफ में जिन लोगों ने उसके साथ बुरा भी किया है ना उनको भी वो साथ लेकर चलती है. मुझे गर्व है अपनी बेटी पर कि वो एक ऐसी इंसान है जो किसी के दुख में उनके साथ रहती है. वो लोगों के दुखों में उनके साथ पहले होती है. चाहे सामने वाले ने उसके बुरे समय में उसका साथ न दिया हो. वो ऐसी ही है". 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' ने रिलीज से पहले ही हासिल किया ये मुकाम, IMDb 2024 की वॉचलिस्ट में बनी टॉप फिल्म