Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता एक खराब कारोबारी सप्ताह के रूप में उभरा. बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,73,097.59 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इन टॉप 10 कंपनियों में से सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को झेलना पड़ा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुल 1213.68 पॉइंट या 1.64 फीसदी के नुकसान में रहा. 


जानें टॉप 10 कंपनियों में से किन्हें हुआ नुकसान



  • एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 60,678.26 करोड़ रुपये घटकर 10,93,026.58 करोड़ रुपये पर आ गया. 

  • एलआईसी के मार्केट कैप में 43,168.1 करोड़ की गिरावट आई और यह 5,76,049.17 करोड़ रुपये रह गया.

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 36,094.96 करोड़ रुपये घटकर 19,04,643.44 करोड़ रुपये पर आ गई.

  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,567.94 करोड़ रुपये घटकर 7,84,833.83 करोड़ रुपये पर आ गया.

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट वैल्यूएशन 11,780.49 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345.62 करोड़ रुपये रह गया.

  • आईटीसी के एम कैप में 3807.84 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 5,40,838.13 करोड़ रुपये रह गया.


बीता हफ्ता इन कंपनियों के लिए अच्छा


बीते हफ्ते में 4 कंपनियों को अच्छा फायदा हुआ और इनमें से हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 33,270.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,53,822.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सप्ताह के दौरान 20,442.2 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी बाजार हैसियत बढ़कर 14,09,552.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 14,653.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,38,424.68 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,611.26 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,91,560.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


घरेलू बाजार में टॉप-10 कंपनियों में किसकी बादशाहत कायम


शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान दर्ज किया गया. घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा टूटा है जिसके चलते शीर्ष कंपनियों की बाजार हैसियत में गिरावट दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें


JOB: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक देगा हजारों नौकरियां, जानें SBI का हायरिंग प्लान