S Jaishankar On China: भारत और चीन के रिश्ते पिछले कुछ समय से अच्छे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में भी बार-बार चीन का मुद्दा उठ रहा है. विपक्ष कई बार ये आरोप लगा चुका है कि चीन भारत की सीमा के अंदर आ गया है. इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है. हालांकि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अभी हालात संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. 


चीन के साथ सीमा विवाद पर बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'क्या होता है की हमारी फौज आमतौर पर अपने-अपने कैंप में रहती हैं. इन्ही कैंप से निकल कर वो पेट्रोलिंग करते हैं. हम इस समय दक्षिण में अपनी सीमा पर हैं और वो दूसरी तरफ हैं.' 


कैंप से बाहर आ चुकी हैं भारत-चीन सेना 


विदेश मंत्री ने आगे कहा, '2020 के बाद से दोनों तरफ से सेना कैंप के बाहर आ गई है. नॉर्मली क्या होता है कि सेना पेट्रोलिंग करने के बाद अपने कैंप में वापस आ जाती है. इस दौरान कई बार दोनों देश की सेना एक-दूसरे के करीब आ गई थी. 2020 के बाद से कई जगहों पर दोनों देशों की सेना एक-दूसरे के करीब आ चुकी हैं. '


गलवान की घटना को लेकर उन्होंने कहा, 'गलवान की घटना भी इसी वजह से हुई थी क्योंकि दोनों तरफ की सेना एक-दूसरे के करीब आ गई थीं. पिछले तीन सालों से दोनों देशों की कोशिश है कि अब हम अपने फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट को अपनी पोस्ट पर वापस भेजें.'


इस वजह से हो रही है लगातार मीटिंग 


चीन के साथ हो रही मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले तीन सालों से मीटिंग इस वजह से हो रही है कि हम अपने फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट को अपने कैंप में वापस भेजें. अगर सेना हमेशा ही हथियार के साथ अलर्ट मोड़ पर रहेंगी तो भविष्य में हालात ख़राब हो सकते हैं.'


यह भी पढ़ें: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या केस में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार