LPG Price in last 5 Years: पिछले कुछ सालों के दौरान घरेलू एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब पर बोझ डाला है. एक दिलचस्प तथ्य यह है कि पिछले पांच सालों में रसोई गैस की दरों में 58 बार बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद पिछले 5 सालों में रसोई गैस के दाम में 330 रुपये का जोरदार इजाफा किया गया है. 
पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल 2017 से 6 जुलाई 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 58 (ऊपर की ओर) संशोधन के बाद 45 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.


अप्रैल 2017 से जुलाई 2022 तक एलपीजी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी
अप्रैल 2017 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 723 रुपये थी और जुलाई 2022 तक 45 फीसदी बढ़कर 1053 रुपये हो गई.


साल 2021 से अब तक 26 फीसदी बढ़े रसोई गैस के दाम
वहीं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2021 से 6 जुलाई, 2022 के बीच 12 महीने की अवधि में 26 फीसदी की भारी बढ़ोतरी थी. जुलाई 2021 में इसी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834 रुपये थी. जुलाई 2022 तक इसकी कीमत 26 फीसदी बढ़कर 1,053 रुपये हो गई.


हरेक राज्य में एलपीजी की कीमतें अलग-अलग
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं क्योंकि वे मूल्य वर्धित कर या वैट के साथ-साथ परिवहन शुल्क पर निर्भर करती हैं. इनकी गणना कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भी की जाती है.


आम आदमी पर बोझ बढ़ा
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी पर बोझ डाला है, जबकि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ बढ़ती बेरोजगारी ने आर्थिक विकास को कमजोर कर दिया है. रसोई गैस की कीमतें लंबे समय से लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं कमर्शियल गैस के दाम में कभी इजाफा कर दिया जाता है तो कभी दाम कम कर दिए जाते हैं. हाल ही में 1 सितंबर को कमर्शियल एलपीजी के दाम में कटौती की गई है.  तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में दिल्ली में 91.50 रुपये की कमी की है. 


ये भी पढ़ें


Airlines Fare Hike: फेस्टिव सीजन में हवाई यात्रा होगी महंगी, एयरलाइन के टिकट महंगे होने की ये होंगी वजह


Anant Ambani Covid Positive: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी कोविड पॉजिटिव हुए, अस्पताल में भर्ती