Airlines Fare Hike: देश में जहां एक ओर एयरफेयर पर कैप हटाने के बाद टिकटों के सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए एयरलाइंस यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल कर सकती हैं. इस साल क्रिसमस पर अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन के एयर टिकट आपको बेहद महंगे मिलने की आशंका है. इसके पीछे कई कारण हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

क्या हो सकते हैं कारणजेट फ्यूल या एटीएफ के दाम आसमान पर हैं और इनका किसी भी एयरलाइन की ऑपरेशनल कॉस्ट में एक चौथाई हिस्सा होता है. इसी एटीएफ के दाम आगे और बढ़ने की आशंका है क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध के जारी रहने की सूरत में इनकी सप्लाई में और कमी हो सकती है. कीमतें और ऊंची हो सकती हैं और कोविडकाल के बाद वैश्विक एयर ट्रेवल बढ़ने की सूरत में हवाई ईंधन के रेट और ज्यादा चढ़ सकते हैं.

रूस के अपने ऊर्जा स्त्रोतों के इस्तेमाल पर और अधिक अंकुश लगाने के चलते दुनिया में वैकल्पिक ईंधन जैसे डीजल के दाम और चढ़ेंगे. इंडस्ट्री और इलेक्ट्रिक जेनरेशन के साथ साथ हीटिंग के लिए भी डीजल का यूज बढ़ेगा जो डीजल की मांग में जोरदार इजाफा करेगा.

कोरोनाकाल के बाद एयर ट्रेवल में और ज्यादा इजाफापिछले लगभग 2 साल से ज्यादा समय से लोग कोविड प्रतिबंधों के चलते ग्लोबल यात्राएं करने में असमर्थ थे और इसके चलते अब जब सब बैन उठा लिए गए हैं तो एयरलाइंस जोरदार मांग का सामना कर रही हैं. लिहाजा 2019 के मुकाबले इस समय एयरलाइन सीटों में 14 फीसदी कमी देखी जा रही है. कई जगह फ्लाइट कैंसिलेशन, स्टाफ की कमी, बेहद लंबी-लंबी चेकइन लाइनों और बेतहाशा महंगे एयर टिकटों से यात्री दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.

आगामी त्योहारी सीजन में जबरदस्त बढ़ेंगे एयरफेयरआने वाले नवंबर में भारत में दीवाली और दिसंबर में ग्लोबल त्योहार क्रिसमस के लिए लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं और इसके चलते भी एयरफेयर बढ़ रहे हैं. आसमान छूते हवाई किराए जहां यात्रियों के लिए सिर दर्द बन रहे हैं, वहीं एविएशन सेक्टर के लिए भी ये चुनौती से कम नहीं है कि कैसे इस मांग को पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें

Anant Ambani Covid Positive: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी कोविड पॉजिटिव हुए, अस्पताल में भर्ती

IPO: टाटा ग्रुप की Tata Play का IPO लाने के लिए तैयारी शुरू, जानें कब तक जमा हो सकते हैं ड्राफ्ट पेपर