Amitabh Bachchan Revealed: हिंदी सिनेमा में महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की कमी नहीं है. चूंकि बिग बी बहुत कम इंटरव्यू देते हैं, ऐसे में एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ही माध्यम है, जहां फैंस को उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने का मौका मिलता है. इन दिनों बिग बी केबीसी 14 (KBC 14) को होस्ट कर रहे हैं. इस बीच वह अपने लाखों-करोड़ों फैंस को अपने मजेदार किस्से-कहानियां सुनाकर खुश कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने बचपन की शरारतों के बारे में बताया.


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के प्ले अलॉन्ग एपिसोड में टेक्स्टाइल कंपनी में काम करने वाले गुजरात के सौरभ शेखर पहुंचे, जो शो में 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर घर गए. 20 हजार रुपये जीतने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने बचपन का किस्सा सुनाया, जिसके बाद बिग बी भी अपने बचपन की बात शेयर करते नजर आए.


मैच की कमेंट्री सुनने पर पिटे थे बिग बी 


जब कंटेस्टेंट सौरभ ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया और कहा कि वह एक मैच देखने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे, तब उनके पिता ने उन्हें बहुत पीटा था.


इस पर अमिताभ बच्चन को भी अपना एक किस्सा याद आ गया. उन्होंने बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. बिग बी ने कहा, "एक बार मैं कंबल में घुसकर रेडियो पर एक मैच की कमेंट्री सुनने की कोशिश कर रहा था और तभी मेरी मां (तेजी बच्चन) ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हो गई."


ट्रोलर्स के सवालों से डरते हैं अमिताभ बच्चन


इसी शो में अमिताभ बच्चन ने ये भी खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं, ताकि लोग उनसे सवाल न कर सकें. अभिनेता ने बताया कि लोग पूछते हैं कि शीशा पीछे क्यों है? कहां बैठे हैं? इसलिए वह इन सवालों से बचने के लिए अपनी तस्वीर को क्रॉप करके ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.


ये भी पढ़ें-


KBC 14: बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा फिल्म ‘83’ से जुड़ा ये आसान सा सवाल, एक लाख 60 हजार जीतने से चूका


ट्रोलर्स के सवालों से डरते हैं Amitabh Bachchan! सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले रखते हैं इस बात का ध्यान...