LIC Policy: एलआईसी की कुछ पॉलिसी ऐसी हैं जो खासकर महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद हैं और उनके आर्थिक भविष्य को सुरक्षित कर सकती हैं. इन्हीं में से एक एलआईसी आधारशिला प्लान के बारे में आपको यहां जानकारी दी जा रही है.


सिर्फ महिलाओं के लिए स्कीम
LIC की ये स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए ही है. इसमें 18 से 55 साल के बीच की महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं. निवेश करने वाली महिलाओं को बचत और सुरक्षा दोनों के फायदे मिलते हैं. इस प्लान को खरीदने पर आपको ढेरों लाभ मिलेंगे. आधारशिला स्कीम को खरीदने वाली महिला की अगर दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में उसके घर के सदस्यों को तय राशि अदा कर दी जाएगी. इस योजना में न्यूनतम 75,000 रुपये का बीमा खरीदा जा सकता है. वहीं अधिकतम 3,00,000 रुपये का प्लान मिलेगा.


वार्षिक, छमाही और त्रैमासिक आधार पर विकल्प
यहां रकम जमा करने के लिए वार्षिक, छमाही और त्रैमासिक आधार पर विकल्प दिए गए हैं. इस स्कीम में आप कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 साल तक निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम में निवेश करके महिलाएं अपना आर्थिक भविष्य सुरक्षित कर सकती हैं. 


जानें प्लान के प्रीमियम और अन्य कैलकुलेशन
अगर आपकी आयु 30 साल है और आप इस योजना में अगले 20 साल के निवेश करने का प्लान बना रही हैं, तो आपको पहले साल 10,959 रुपये जमा कराने होंगे. उसके अगले साल आपको 10,723 रुपये की राशि निवेश करनी होगी. निवेश की रकम का हर महीने जाने वाला हिस्सा देखा जाए तो ये 893 रुपये के करीब ही होता है. आकलन के मुताबिक 20 साल में आपको कुल 2,14,696 रुपये जमा करना होगा. वहीं जब पॉलिसी मैच्योर होगी उस समय एकमुश्त आपको 3,97,000 रुपये मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 78.90 पर आया, कल की रिकॉर्ड गिरावट से सुधार


PAN-Aadhaar Linking Penalty: आज कर लें पैन को आधार से लिंक वरना कल से देने होंगे 1000 रुपये, ये है आसान तरीका