OLA India: डीजल और पेट्रोल की कीमतों में उछाल के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल आज के समय में लोगों के बीच काफी चर्चित हो रहे हैं और कम्पनियां भी इस सेगमेंट के वाहनों के निर्माण पर अपना पूरा ध्यान लगा रही है. ऐसे में अब ओला भी इस सेगमेंट के वाहनों को लेकर प्रयास कर रही है. ओला ने ऐलान किया है कि कंपनी अब क्विक कॉमर्स बिज़नेस और ओला डैश यूज्ड कार को बंद कर रही है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस बिजनेस को 1 साल से भी कम समय पहले ही पेश किया था. इसके संबंध में कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, Ola ने अपनी प्राथमिकताओं को फिर से मूल्यांकन किया और सघन विचार के बाद ओला डैश को बंद करने का निर्णय लिया गया.


Ola इलेक्ट्रिक कंपनी अपनी गो टू मार्केटिंग रणनीति को मजबूत करने के लिए, अपने कार बिजनेस को एक नई दिशा प्रदान करने में प्रयासरत है. कम्पनी के मुताबिक सर्विस नेटवर्क और इलेक्ट्रिक सेल्स को ध्यान में रखते हुए ओला की कारों का इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेसिटी और टेक्नोलॉजी को तैयार किया जा रहा है. इससे ओला का उद्देश्य साफ तौर पर दिखाई देता है कि कम्पनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस कंपनी के केंद्र में है.  


चौंकाने वाला कदम नहीं


Ola कंपनी द्वारा बढ़ाया गया यह कदम खास चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि कंपनी के अनुसार, Ola इलेक्ट्रिक, संपूर्ण इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी 50% रेवेन्यू को शेयर करती है. हाल ही में जारी कुछ आंकड़े भी इस तथ्य को सही सिद्ध करते हैं. आपको बता दें कि अप्रैल और मई 2022 के मध्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण में Ola कम्पनी ने 500 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त किया है. वहीं, कम्पनी का यह भी कहना है कि यह राजस्व एक बिलियन डॉलर मतलब 7834 करोड़ के राजस्व को चालू वित्त वर्ष के अंत तक पीछे छोड़ने की दिशा में अग्रसर है. 


Ola कंपनी से संबंधित आपको एक खास बात और बता दें कि अब Ola इलेक्ट्रिक कार स्पेस में भी जाने की योजना बना रहा है. कुछ समय पहले हुए कस्टमर इवेंट में Ola ने अपनी एक आगामी इलेक्ट्रिक कार की झलकियों को साझा किया था. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार सेडान हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो 15 अगस्त को कंपनी इससे संबंधित जानकारी से पर्दा उठा सकती है.


यह भी पढ़ें :- 


पुरानी कार लेने है प्लान? तो इन बातों का रखें ध्यान, नही होगी परेशानी


दमदार बैटरी रेंज के मामले में Tata Nexon EV Max समेत ये 5 Electric कारें हैं जबरदस्त, जानें फीचर्स और कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI