Haryana News: गुरुग्राम में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे शहर में जलभराव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में जलभराव से यातायात बाधित न हो इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दो क्यूआरटी टीम का गठन किया है. यह टीम शहर में जलभराव यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने में तुरंत मदद करेगा. 


दरअसल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की इस टीम में यातायात पुलिस के 1100 जवान, RSO टीम और साथ ही नागरिक सुरक्षा दल और अधिकारी भी तैनात रहेंगे. मानसून में गुरुग्राम (Gurugram) में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है.