Kotak Mahindra Bank FD Rates Hiked: भारत में बढ़ती महंगाई (Inflation in India) को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) लगातार कई कदम उठा रहा है. इसमें रेपो रेट में बढ़ोतरी शामिल है. मई, जून और अगस्त के महीने में केंद्रीय बैंक ने तीन बार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके बाद से ही देश के ज्यादातर बैंकों ने अपने डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates)) में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank FD Rate Hike) का नाम भी शामिल हो गया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Rates) पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है.


बता दें कि बैंक ने 390 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफे का फैसला लिया गया है. बैंक सामान्य नागरिकों को 2.50% से 6.10% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen FD Rates) को 3.00% से लेकर 6.50% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए हम आपको नई दरों के बारे में जानकारी दे रहे (Kotak Mahindra Bank FD Rates)  हैं-


कोटक महिंद्रा बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर दे रहा इतना ब्याज-



  • 7-14 दिन-2.50%

  • 15-30 दिन-2.65%

  • 31-45 दिन-3.25%

  • 46-90 दिन-3.25%

  • 91-120 दिन-3.75%

  • 121-179 दिन-3.75%

  • 180 दिन-5.00%

  • 181-269 दिन-5.00%

  • 270 दिन-5.00%

  • 271-363 दिन-5.00%

  • 364 दिन-5.25%

  • 365-389 दिन-5.75%

  • 390 दिन-6.00%

  • 391 दिन से 23 महीने से कम-6.00%

  • 23 महीने-6.10%

  • 23 महीने से 2 साल से कम-6.10%

  • 2 से 3 साल-6.10%

  • 4 से 5 साल-6.10%

  • 5 से 7 साल-5.90%


सीनियर सिटीजन को मिल रहा कितना रिटर्न
आपको बता दें कि बैंक अपने सीनियर सिटीजन नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता हैं. बैंक ने अलग-अलग अवधि पर 10 बेसिस प्वाइंट्स का ब्याज दर बढ़ाने का फैसला बैंक ने किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ग्राहकों को कम से कम 5,000 रुपये की एफडी अकाउंट खोलना होगा.इसके साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने, तीन महीने पर ब्याज दर विड्रॉल करने का ऑप्शन देता है.


ये भी पढ़ें-


Air India: पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने शुरू की यह नई सर्विस! दूर होगी यह बड़ी परेशानी


DBT Scheme: करोड़ों लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंचे पैसे! FY22 में 6 लाख करोड़ रुपये किए गए ट्रांसफर